Realme ने भारती बाजार में अपनी एक अलग पहचान बनाई हुई है यह केवल अपने दमदार फीचर्स और प्रीमियम क्वालिटी की वजह से ही नहीं बल्कि बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन बनाने के लिए जानी जाती है हाल में ही Realme अपना Realme GT 7 Pro लॉन्च करने वाला है जो 6.78inch का बड़ा डिस्पले मिलेगा रियलमी सैमसंग मिलकर दुनिया का सबसे पहला ECO2 OLED Plus flat स्मार्टफोन बनाने की तैयारी कर रहे हैं इसमें आपको 1.5K का रेजोल्यूशन 120% डीसी MP3 और एटीएलटीपीओ अडॉप्टिंग रेफरेंस मिलता है साथ ही साथ 120 परसेंट DCI P3 premium क्वालिटी का डिस्प्ले इस स्मार्टफोन में आपको 120W का सुपर फास्ट चार्जिंग भी मिलता है Realme के शानदार दमदार फोन की फीचर्स और कीमत इस blog पोस्ट के माध्यम से चलिए जानते हैं
Realme हाल में ही अपना Realme GT 7 Pro लॉन्च करने वाला है मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह 26 नवंबर को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर सकता है हाल में ही Realme ने यह स्मार्टफोन 4 नवंबर को चीनी बाजार में लॉन्च किया है|
· Ram – 12/16 |
· Rom – 256/512/1TB |
· Rear Camera – 50MP |
· Front Camera – 16MP |
· Display – 6.78inch |
· Battery – 6500mAh |
Display – Realme के इस स्मार्टफोन में आपको 6.78 इंचेज का डिस्प्ले जो रियलमी और सैमसंग ने कोलैबोरेट करके इंडिया फर्स्ट ECO2 OLED प्लस फ्लैट डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन हो सकता है इसमें 1.5k रेजोल्यूशन 120% DCI -P3 और 8T LTPO अडॉप्टिंग रिफ्रेश मिलेगा साथ ही साथ इस स्मार्टफोन में आपको 2600Hz का Touch रिफ्रेश रेट और 120Hz का रिफ्रेश रेट जिसमे आपको 6500nit पिक ब्राइटनेस,2000nit का HBM ब्राइटनेस मिलता है जो इस स्मार्टफोन को अन्य स्मार्टफोन से बिल्कुल भिन्न बनाता है
Processor – Realme ने इस स्मार्टफोन में आपको Qualcomm Snapdragon 8 Elite जो इंडिया का पहला स्मार्टफोन मैं होने वाला है जो एक सुपर फास्ट प्रॉसेसर होने वाला है,
Camera – Realme के इस स्मार्टफोन के रियर कैमरा की बात करे तो इसमें आपको 50MP का मिलेगा जो AI अल्ट्रा क्लीन स्नैप कैमरा AI ट्रिपल फ्लेक्सिप कैमरे के साथ आता है जो और दिन रात दोनों में किसी भी समय क्लीन फोटो और वीडियो बनाने में सक्षम है वीडियो कॉलिंग सेल्फी के लिए आपको इस स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा यह फोन पानी के अंदर भी फोटो और वीडियो को कैप्चर करने की क्षमता रखता है|
Realme ने बिल्कुल स्पष्ट कर दिया है कि Realme ने जो अब तक भी स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं उन सभी से बेहतर होने वाला है Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन जो बेहतरीन डिजाइन और दमदार फीचर्स शानदार लुक के साथ आ रहा है इसकी जो अनुमान प्राइस लगाई जा रही है वह 60k की लगभग हो सकती है Realme का इस सेगमेंट का सबसे अच्छा बेहतरीन फोन हो सकता है Realme GT 7 Pro शानदार पिक्चर होने के साथ-साथ या थोड़ा सा महंगा भी है इस फोन को खरीदने के लिए आपको एमी जैसे ऑफर्स भी दिए जाएंगे जैसे ही कोई ऑफिशल जानकारी ईएमआई के बारे में आती है तो हम इस ब्लॉक के माध्यम से आपको पुनः अवगत करेंगे अगर आपको पावरफुल प्रीमियम स्मार्टफोन के फीचर्स और लुक पसंद आया हो तो अपनी राय कमेंट में जरूर दें आपका कॉमेंट हमारे लिए बहुत ही उपयोगी हो