Maruti Suzuki Dzire 2024 :भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी कारों की डिजाइन माइलेज परफॉर्मेंस की वजह से प्रसिद्ध है Maruti Dzire का न्यू मॉडल लॉन्च किया है जिसका मॉडल काफी ज्यादा मस्कुलर स्टाइलिश दिखता है जो लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है जैसे कि पहले ही Maruti Dzire ने भारतीय मार्केट की कॉन्पैक्ट सेगमेंट सेडान की सबसे ज्यादा पसंदीदा कारों में से एक है तो चलिए हम इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से इस कर के फीचर्स और ईएमआई के बारे में जानेंगे |
Engine | 1197 CC |
Milieage | 25.71 k/L |
Maxx Power | 80bhp@5700rpm |
Capacity | 5 sit |
Body type | Sedan |
Boot space | 382 litter |
Fule tank | 37 litter |
Exterior : मारुति सुजुकी के एक्सटीरियर में आपको क्या खास देखने को मिलता है सबसे पहले बात करें तो इसके फ्रंट में जो एलईडी हेडलाइट मिलता है जो की क्रिस्टल एलईडी हेड लैंप के साथ आता है इसके सामने आपको कैमरा देखने को मिलेगा साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें आपको 15 इंचेज का एलॉय व्हील मिलता है जो की कर को बेहतर लुक देता है अगर इसके रियर की बात करें तो इसमें एलईडी टेल लैंप और स्पॉइलेर्स को ऐड किया गया है जो की शानदार लुक देता है,
Interior : इंटीरियर की बात करें तो इसमें आपको 9 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले इम्पोटेंमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग जो इस कर के सबसे खास बात करे तो इसका सुन रफ मिल जाता है जो इस सीमेंट की कोई भी कर ऑफर नहीं कर रही है
Engine –आपको 3 सिलेंडर 1197 सीसी का पावरफुल इंजन मिलता है जो 80bhp@5700rpm की अधिकतम पावर देता है।
Torque – मारुति की या गाड़ी 111.7nm का टॉर्क जनरेट करता है,
Mileage – मारुति की डिजाइन की माइलेज की बात करें तो या 24.79 से 20.71 किमी प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज देता है यह पेट्रोल और सीएनजी दोनों फॉर्मेट में आता है इसमें 37 लीटर का फ्यूल टैंक आता है।
Maruti Dzire अब न केवल आप अपने माइलेज और डिजाइन की वजह से जानी जाएगी बल्कि अब अपने सेफ्टी फीचर्स के भी लिए जान जाएगी इसने ग्लोबल एनसीएपी में फाइव स्टार की रेटिंग हासिल की है जो की मार्केट को पूरी तरह से चौंका दिया है इसमें सेफ्टी के लिए एड्स 360 कैमरा जैसे फीचर्स आते हैं|
Maruti Dzire की प्राइस की बात करें तो यह हर शहर में अलग-अलग होती है अगर हम नई दिल्ली जैसे बड़े शहर की स्टार्टिंग प्राइस की बात करें तो यह 6.79 लाख से शुरू होती है, LXI जो इसका सबसे सस्ता मॉडल है इसका टॉप मॉडल 10.14 लाख का आता है कारों की प्राइस डीलरशिप और शहर के हिसाब से थोड़ा चेंज हो सकता है
Maruti Dzire के बेस मॉडल की एक्स शोरूम की प्राइस 6.79 लाख है अगर इसके ओन रोड प्राइस की बात करे तो 7,64,275.00 ₹ का पड़ेगा जिसमे से आपको 47,530.00 ₹ का R.T.O. और 37,744 .00 ₹ insurance शामिल है तो चलिए हम इसके EMI को कैलकुलेट करते हैं यदि हम पांच वर्ष की EMI करते हैं जिसमें हमें 9.8% का इंटरेस्ट जोड़ते हैं तो हमें कितना डाउन पेमेंट करना होगा और कितना ब्याज लगेगा और प्रति माह कितने रुपये की EMI भरनी होगी यदि हम 76 हजार का डाउन पेमेंट करते हैं तो हमें यह कर 8,73,360.00 ₹ की पड़ेगी जिसमें से हमें 1,85,085.00 ₹ का इंटरेस्ट लगेगा जो कि यह 5 वर्ष के लिए है और हमें 14,556.00 ₹ का प्रति माह की EMI होगी।
मारुति की शानदार दमदार मारुति दजीरे आपको कैसी लगी आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं अगर आपको कोई कोई स्पेशल फीचर बहुत ज्यादा पसंद आया हो या कोई कमी हो वह आपकी समझ में तो उसे जरूर हमारे साथ साझा कीजिए धन्यवाद