Upcoming New Movie December 2024 on Big Screen

Agni
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Upcoming New Movie : Name

आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसी फिल्म के बारे में जो की काफी शानदार प्रदर्शन के साथ दिखाई गई है अगर इस फिल्म के नाम की बात करें तो इसका नाम (Agni) अग्नि बताया जा रहा है जो की बिल्कुल ही विस्फोटक प्रदर्शन के साथ इस फिल्म को प्रमोट करने की कोशिश की जा रही है इस फिल्म में आग से रिलेटेड प्रदर्शन का Review नजर आ रहा है।

Table of Contents

Story of : Agni

अगर अग्नि फिल्म के स्टोरी की बात करें तो इसमें अग्नि से होने वाली तबाही को दर्शाया गया है जिससे साफ-साफ पता चलता है कि यह एक ऐसी ड्रामा स्टोरी फिल्म है जिसमें अग्नि से होने वाली तबाही का वर्णन किया गया है अग्नि फिल्म के मेकर्स ने काफी शानदार और धमाकेदार प्रदर्शन का Review टीजर में दिखाया है जिसे देखकर लोग अग्नि फिल्म के रिलीज होने की काफी उत्सुकता से प्रतीक्षा करते हुए नजर आ रहे हैं।

Famous Character of : Agni

(Agni) अग्नि फिल्म में एक ऐसा कैरेक्टर भी दिखाया गया है जो दशकों में इस फिल्म को देखने की उत्सुकता को प्रदर्शित करता है अगर आपको मिर्जापुर नामक सीरीज याद हो तो इसमें काफी एंटरटेनिंग कैरेक्टर मुन्ना भैया को तो आप लोग काफी अच्छे से जानते होंगे।

फिल्म अग्नि में मुन्ना भैया भी अपने अंदाज में नजर आने वाले हैं जो की काफी फ्रैंक पुलिस का रोल करते हुए अपने पुराने अंदाज में दिख रहे हैं।
अगर मुन्ना भैया की बात करें तो ये अपनी पुरानी सीरीज मिर्जापुर से ही काफी प्रचलित हो गए हैं और उनके फैंस की गिनती भी मिर्जापुर सीरीज के बाद से ही बढ़ती हुई नजर आयी है।

मुन्ना भैया के फैंस भी बहुत ही बेसब्री से इनकी अगली फिल्म अग्नि का इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं तथा दर्शकों के अंदर भी इस फिल्म को देखने की काफी उत्सुकता है कि आखिर मुन्ना भैया अपनी इस नई फिल्म अग्नि में क्या करने वाले हैं।

Cast & Crew of : Agni

अगर अग्नि फिल्म के कास्ट की बात करें तो अग्नि फिल्म में काफी दिग्गज कलाकार नजर आने वाले हैं जो की फिल्म इंडस्ट्री में काफी चर्चित है। जिनमें से प्रतीक गांधी जो कि फायरमैन के रूप में मेन लीड रोल को प्ले करते हुए नजर आ रहे हैं तथा दिव्येंदु शर्मा उर्फ मुन्ना भैया (मिर्जापुर वाले) भी पुलिस का काफी शानदार रोल प्ले कर रहे हैं एवं Actress सैयामी खेर जोकि Fire 🔥 Women के रूप में दिख रही हैं तथा साईं तम्हानकर, जितेंद्र जोशी, उदित अरोड़ा, कबीर शाह, निमीष कुलकर्णी, एवं परितोष तिवारी जैसे दिग्गज कलाकारों ने अग्नि फिल्म में चार चांद लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

अग्नि फिल्म की फुल डिटेल्स में जानकारी चाहिए हो तो आप IMDB वेबसाइट पर Visit कर सकते हैं।

Direction of : Agni

अग्नि फिल्म के डायरेक्टर की बात करें तो इसे राहुल ढोलकिया जी ने डिरेक्ट किया है तथा फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी जी ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है एवं Writter विजय मौर्य जी ने इस फिल्म को लिखा है हालांकि अग्नि फिल्म का प्रोडक्शन *Excel Entertainment* के द्वारा Present किया जा रहा है।

Budget of : Agni

अग्नि फिल्म के बजट की बात करें तो इस फिल्म को बनाने में तकरीबन 600 करोड रुपए की फंडिंग का इन्वेस्टमेंट किया गया जो की अग्नि फिल्म के धमाकेदार प्रदर्शन को काफी बढ़ावा देता है इस फिल्म की बजट से ही अंदाजा लगाया जा सकता है की मेकर्स ने काफी शिद्दत से अग्नि फिल्म को बनाया है और फिल्म के ऊपर खर्च भी बकायदा किया है।

Teaser of : Agni

अग्नि फिल्म के टीजर की बात करें तो इसका टीजर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आ चुका है जो की 2 मिनट 42 सेकंड का दिखाया गया है तथा टीजर में अग्नि फिल्म की स्टोरी को काफी शॉर्ट टाइम में बताने की कोशिश की गई है।

Releasing on...

तो साथियों आपको यह बताते हुए मुझे काफी खुशी हो रही है कि अग्नि फिल्म OTT प्लेटफॉर्म Amazon Prime पर 6 दिसंबर दिन शुक्रवार, 2024 को रिलीज कर दी जाएगी अग्नि फिल्म को देखने के लिए मैं तो बहुत ही ज्यादा उतावला हो रहा हूं क्योंकि इस फिल्म में मुन्ना भैया (मिर्जापुर वाले) नजर आने वाले हैं।
तो दोस्तों क्या आप भी इस फिल्म को मुन्ना भैया की वजह से ही देखने वाले हैं यदि हां तो कमेंट सेक्शन में हमें जरूर बताएं।

।। धन्यवाद ।।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Post