Real life Story पर आधारित सबसे सुपरहिट फिल्म : जाने Release होने की तारीख…

Zero se Restart
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Upcoming New Movie : Name

Zero se Restart : साथियों अगर आपको याद ना हो तो मैं आपको बता दूं कि एक साल पहले रिलीज हुई Blockbuster फिल्म 12th Fail को तो आप सभी लोगों ने देखा ही होगा जो कि उस समय की सुपर डुपर हिट फिल्मों में से एक है अब काफी समय के इंतजार के बाद बॉलीवुड की नई फिल्म आ रही है जिसे 12th Fail फिल्म का दूसरा पार्ट बताया जा रहा है इस फिल्म का नाम Zero Se Restart रखा गया है।

Table of Contents

Story of : Zero Se Restart

Upcoming फिल्म Zero Se Restart की स्टोरी की बात करें तो इसमें एक मिडिल क्लास फैमिली से रिलेटेड कहानी को प्रेजेंट किया गया है जो की रियल लाइफ स्टोरी में से एक है।

इस फिल्म में एक मिडिल क्लास लड़के की असफलता के बाद किए गए लगन से परिश्रम तथा साथ ही में पार्ट टाइम नौकरी से लेकर सफलता तक के सफर का वर्णन किया गया है।

जीरो से रीस्टार्ट फिल्म की स्टोरी को बिल्कुल रियल लाइफ स्टोरी से लिया गया है तथा कहानी के लेखक ने आज के समय की आने वाले पीढ़ियों के नवयुवकों में फिल्म के माध्यम से एक सीख प्रदान करने की कोशिश की है।

एवं फिल्म का नाम भी कहानी का ही एक शीर्षक है जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने शख्स विक्रांत मैसी ने अपनी कलाबाजी से सुपरहिट फिल्म 12th Fail की तरह इस फिल्म को भी सुपरहिट बनाने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं।

Famous Character of : Zero Se Restart

Zero se Restart

जीरो से रीस्टार्ट फिल्म के फेमस कैरेक्टर की बात करें तो 12th Fail फिल्म को तो आप सभी लोगों ने देखा ही होगा जो कि साल 2023 में ही रिलीज कर दी गई थी इस फिल्म के सुपरहिट होने से मनोज जो कि उस फिल्म के मेंन लीड रोल को प्ले कर रहे थे जिनका Real Name विक्रांत मैसी है वह फिर से उसी फिल्म की कहानी को रीस्टार्ट करते हुए इस नई फिल्म में नजर आ रहे हैं।

विक्रांत मैसी जी 12 Fail फिल्म से ही मनोज के रूप में काफी प्रचलित हो गए हैं अक्सर लोग उन्हें मनोज के नाम से ही जानते हैं (12th Fail मनोज) !

Cast & Crew of : Zero Se Restart

अगर जीरो से रीस्टार्ट फिल्म के कास्ट एवं क्रू की बात करें तो इसमें 12th Fail फिल्म से उभरे हुए सितारे विक्रांत मैसी जो की मनोज के नाम से जाने जाते हैं उन्होंने इस फिल्म के मेंन लीड रोल को संभाला है तथा दूसरे फेमस कैरेक्टर का नाम विधु विनोद चोपड़ा है जो कि अपनी Old अवस्था में भी फिल्म इंडस्ट्री में काफी एक्टिव नजर आते हैं।

Direction of : Zero Se Restart

जीरो से रीस्टार्ट फिल्म के डायरेक्टर का नाम विधू विनोद चोपड़ा और जसकुंवर कोहली है एवं इस फिल्म की कहानी को दोनों लोगों ने मिलकर स्वयं ही लिखा है। साथ ही साथ इस फिल्म को काफी बड़े पर्दे पर डायरेक्ट भी किया है। हालांकि डायरेक्टर और कहानी के लेखक यही दोनों लोग ही हैं तथा म्यूजिक कंपोजर शांतनु मोइत्रा जी है।

और सबसे अच्छी बात यह है कि जीरो से रीस्टार्ट फिल्म को T-Series के द्वारा प्रेजेंट किया जा रहा है जो की इस फिल्म की महत्वता को कई गुना ज्यादा बढ़ाता है।

Budget of : Zero Se Restart

अगर बात जीरो से रीस्टार्ट फिल्म के बजट की किया जाए तो अभी तक इस फिल्म की बजट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिवील नहीं किया गया है लेकिन इस फिल्म को IMDB वेबसाइट पर फुल कास्ट एंड क्रू मेंबर के साथ अपलोड कर दिया गया है।

Teaser of : Zero Se Restart

जीरो से रीस्टार्ट फिल्म का टीजर कुछ पुराने अंदाज में रिवील किया गया है तथा टीजर में 12th Fail फिल्म की कहानी को पुनः अलग अंदाज में रीस्टार्ट किया गया है एवं टीजर के ड्यूरेशन की बात करें तो यह लगभग 2 मिनट 5 सेकंड का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिवील कर दिया गया है।

Releasing on...

अब जब बात रिलीज डेट की आ गई है तो आपको यह बताते हुए मुझे काफी अच्छा लग रहा है कि जीरो से रीस्टार्ट फिल्म इस साल 2024 के लास्ट Month दिसंबर की 13 तारीख दिन शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन के साथ धमाल मचाते हुए नजर आने वाला है।

तो दोस्तों इसी के साथ हम अपनी फिल्म की स्टोरी को समाप्त करते हैं अगर आपको जीरो से रीस्टार्ट फिल्म की जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट सेक्शन में हमें जरूर बताएं मुझे काफी खुशी होगी यदि आप अपना मत हमसे शेयर करेंगे।

।।धन्यवाद।।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Post