Vivo T3x 5G: Vivo ने हाल में ही Vivo T3x के सभी वेरिएंट पर 28% की बड़ी छूट दे रही है जिससे इसकी कीमत बहुत ही कमी आ गई है जो लोग वीवो का 5G स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है उनके लिए यह एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है क्योंकि इस स्मार्टफोन में आपको स्नैपड्रैगन 6 गेम 1 प्रोसेसर और 6000mAh की दमदार बैटरी दिया गया है जो आपको वन डे फुल रनिंग कैपेसिटी प्रोवाइड करता है तो चलिए हम स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और प्राइस और डिस्काउंट के बारे में डिटेल्स में जानते हैं इस Blog post के माध्यम से..
Table of Contents:
Vivo T3x 5G Full Specification
Features | Details |
---|---|
Display | 6.72 inches IPS LCD, 120Hz, 1000 nits (peak) |
GPU | Adreno 710 |
Processer | Snapdragon 6 Gen 1 (4 nm) |
Ram | 4GB, 6GB, 8GB |
Storage | 128GB, 256GB |
Rear Camera | 50 MP, 2MP |
Front Camera | 8 MP |
Battery | Lithium Ion 6000 mAh |
Charger | 44w Wired |
Color | Crimson Bliss, Celestial Green, Sapphire Blue |
Operating System | Android 14, Funtouch 14 |
Price in India
Vivo T3x 5G के सभी वेरिएंट पर आपको 28% का डिस्काउंट देखने को मिल रहा है अभी के टाइम पर फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स वेबसाइट पर यह बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन आसानी से खरीद सकते है इसमें स्मार्टफोन में वे सभी फीचर्स दिए जा रहे हैं जो की और अन्य स्मार्टफोन में नहीं मिल रहा है अभी के टाइम में इस बजट रेंज में कोई भी कंपनी नहीं दे रही है |
इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए आपको नो कॉस्ट EMI की सुविधा भी दी जाती है जिसके माध्यम से आप यह स्मार्टफोन बड़ी और आसानी से खरीद सकते हैं जो नो कॉस्ट EMI में आपको कोई भी बैंक इंटरेस्ट नहीं देना होता है इस स्मार्टफोन पर आपको 3 months की नो कॉस्ट EMI की सुविधा दी गई है अगर हम इसकी मंथली EMI की बात करें तो 4,167 रुपए का पड़ेगा जो की 3 महीना के लिए है |
Vivo T3x 5G Display
Vivo T3x 5G का डिजाइन काफ़ी आकषर्क है इस स्मार्टफोन में आपको 6.7inch का बड़ा डिस्पले मिल जाता है जिसमें आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है तथा साथ ही साथ इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले में आपको 1080*2408px (FHD +) का रेजोल्यूशन दिया गया है।
Vivo T3x 5G Camera
इस स्मार्टफोन के रियर में आपको ड्यूल सेट कैमरा देखने को मिल जाता है जिसमें 50MP का Wide Angle Primary camera तथा 2MP का Depth कैमरा इस्तेमाल किया गया है साथ ही साथ इसके रियर में LED Flash light मिल जाता है, जिसके माध्यम से आप नाइट में भी शानदार इमेज को कैप्चर कर सकते है वही इस स्मार्टफोन के फ्रंट में आपको सेल्फी वीडियो कॉलिंग जैसे सुविधा के लिए आपको 8MP Wide Angle Lens दिया गया है जो Full HD @30 fps video Recording कर सकता है।
Vivo T3x 5G Battery
Vivo के Vivo T3x 5G स्मार्टफोन में आपको 6000mAh की दमदार battery दिया गया है जो आपको one day running कैंपिसिटी देता है इस स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए इसमें आपको 44W का Flash charging; USB Type-C port दिया गया है।
Performance
परफॉर्मेंस के मामले में यह स्मार्टफोन बेस्ट है क्योंकि इस स्मार्टफोन में आपको स्नैपड्रेगन 6 जेन 1 चिप दिया गया है जो अन्य स्मार्टफोन की तुलना में इस स्मार्टफोन को अलग बनाता है इस स्मार्टफोन के चिप सेट को Adreno 710 GPU के साथ जोड़ा गया है जो शानदार परफॉर्मेंस देता है इसका AnTuTu स्कोर 561250+ आता है।
Read more Vivo X200 Pro 5G
Disclaimer: We cannot guarantee that the information on this page is 100% accurate.