Vanvaas: Movie Release होने जा रही है अपने धाकड़ Performance के साथ जो Box Office पर मचाएगी धमाल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ग़दर एक प्रेम कथा फिल्म से तो सभी लोग वाकिफ होंगे अगर आपको इसके डायरेक्टर का नाम नहीं पता है तो मैं आपको बता दूं कि इस फिल्म को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया था जो साल 2001 में आई थी और अनिल शर्मा ने आखिरी बार ग़दर 2 का डायरेक्शन किया था जो 2023 में गदर के सीक्वल थी जिसमें सनी देओल और अमीषा पटेल ने अपने-अपने रोल की ही रिपीट किया है एवं बॉक्स ऑफिस पर ग़दर 2 की सफलता के बाद फिल्म मेकर्स अपनी अगली फिल्म पर काम कर रहे हैं ग़दर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने दशहरे के मौके पर अपनी अगली फिल्म की घोषणा की है |

Story Of Vanvaas:

चलिए हम भी जानते हैं कि आखिर ग़दर 2 के मेकर्स इस बार क्या तड़का लगाने वाले हैं

तो ग़दर एक प्रेम कथा और ग़दर 2 जैसी ब्लॉकबस्टर के लिए मशहूर अनिल शर्मा अब एक और फिल्म लेकर आ रहे हैं उन्होंने दशहरे के मौके पर अपनी नई फिल्म की अनाउंसमेंट कर दिया है जिसमें वनवास नाम की एक और कहानी पेश करने के लिए तैयार हैं बता दें कि डायरेक्टर अनिल शर्मा ने ग़दर एक प्रेम कथा एवं ग़दर 2 की सफलता के बाद अगली फिल्म वनवास की घोषणा कर दी है यह घोषणा दशहरे के दिन की गई है |

जहां मेकर्स ने दिलचस्प कहानी का Preview दिया है फिल्म एक Timeless theme को छूती है जो एक पुरानी कहानी से Inspire है जहां फर्ज, सम्मान और इंसान के लिए किए गए काम के परिणाम एवं उनके जीवन को कैसे बदलते हैं यह सब कुछ इस फिल्म में दिखाया गया है |

मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक Announcement Video शेयर किया है जिसमें “अपने ही अपनों को देते हैं वनवास” का फर्स्ट लुक दिया गया है वीडियो में फिल्म को एक जबरदस्त Visual और धमाकेदार Background सपोर्ट के साथ Capture किया गया है इसमें राम-राम गाना भी है जो फिल्म के दिव्य माहौल को और ज्यादा बेहतर बनाता है और यह गाना अपने रिलीज के साथ भी सभी Fans के दिलों को जीतने वाला है वनवास के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कहा कि रामायण और वनवास एक अलग ही कहानी है जहां बच्चे अपने माता-पिता को वनवास दिलाते हैं कलयुग का रामायण जहां “अपने ही देते हैं अपनों को वनवास”

वैसे फिल्म की स्टोरी सामने नहीं आई है लेकिन जिस तरह से फिल्म का नाम वनवास रखा गया है तो यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं है कि इसमें कहानी वनवास से जुड़ी होगी। अध्यात्मिक फिल्म या अध्यात्मिक थीम का चलन जिस तरह से बॉलीवुड में चल रहा है तो इससे फिल्म को भी Fans बहुत ज्यादा पसंद करने वाले हैं |

Presented By Zee Studio:

Zee Studio के बिजनेस ऑफिसर उमेश कुमार बंसल ने कहा कि हम इस तरह की एपिक स्टोरी का समर्थन करके बहुत ही खुश हैं असल में यह एक Extra Ordinary Team के साथ शानदार Project है यह बच्चों और उनके माता-पिता को उनके मॉडर्न समय के रिश्ते का एक नया नजरिया है हमारा लक्ष्य Viewers को पहले कभी ना देखा गया प्रदान करने का है और वनवास के साथ हमें विश्वास है कि हम इसे हासिल करेंगे यह कहना सही होगा की वनवास कलयुग की रामायण है |

अगर आपको जानकारी ना हो तो बता दें कि अनिल शर्मा ने Gadar Ek Prem Katha, The Hero Love story of a Spy, Apne, Suhaag, Hukumat, Farishte, Singh Saab The Great, Ab Tumhare Hawale Watan Sathiyon, Veer, Gadar 2 जैसी Blockbuster फिल्में डायरेक्ट की है अब जब उनकी अगली फिल्म का Announcement Video रिलीज हो चुका है तो Fans का Excitment काफी ज्यादा बढ़ गया है और सबको इस फिल्म के बारे में Details में जानने का की इच्छा है |

Vanvaas Movies Cast of The Story:

अगर वही हम  Vanvaas की Cast की बात करें तो इसमें मुख्या भूमिका में Nana Patekar, Khusboo Sundar, Utkarsh Sharma, Rajpal Yadav, Manish Bhargav and Ashwini Kalsekar जैसे फिल्म स्टार्स रोल में है वैसे तो फिल्म के रिलीज की डेट अभी Announce नहीं की गई है लेकिन इसके पोस्टर्स एवं फैंस की जो एक्साइटमेंट है उससे आस लगाई जा रही है की फिल्म के मेकर्स जल्दी ही फिल्म को लायेंगे।

Also Read: Pushpa 2 December को Release होने जा रही है क्या है

Vanvaas Movies Releasing On…

अपने ही देते हैं अपनों को Vanvaas नामक शानदार Movie रिलीज होने जा रही है Last Month दिसंबर के 20 तारीख दिन शुक्रवार को, मैं तो बहुत एक्साइटेड हूं इस मूवी को देखने के लिए आप लोग भी इस मूवी को जरूर से जरूर देखें | आपको इस मूवी के बारे में पहले से पता था कि नहीं कमेंट में जरूर बताएं

Thank you for visiting in this website.

Disclaimer: We cannot guarantee that the information on this page is 100% accurate.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment