Samsung Galaxy S25: 2024 के जनवरी के लास्ट में सैमसंग S सीरीज का नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25 लॉन्च करने जा रहा है लॉन्च से पहले इस की डिटेल्स लीक हो गई है जिसके मुताबिक फोन में सबसे बड़ी डिस्प्ले दी जाएगी साथ ही साथ आपको इस स्मार्टफोन में लंबी लाइफ बैटरी दी जाएगी यह स्मार्टफोन सैमसंग की तरफ से आने वाला सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन होने वाला है क्योंकि इस स्मार्टफोन में आपको 200 MP का जबरदस्त कैमरा मिलेगा जो आपको Dslr जैसी पिक्चर क्वालिटी देगा।
Table of Contents
Launch Date:
भारतीय मार्किट में Samsung Galaxy S25 की लांच को लेकर भारतीय लोगो में काफी बेशबरी से इंतजार कर रहे थे तो आपको बता दे की Samsung ने 22 जनवरी को लांच करने की पूरी तैयरी कर ली है,
Read Also: Samsung Galaxy A55 5G: नो कॉस्ट EMI पर ख़रीदे , मिलेगा 8GB
Display:
इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करो तो इसमें आपको Dynamic LTPO AMOLED 2X, 120Hz, HDR10+ 2600 nits (peak) डिस्प्ले दिया गया है अगर इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करे तो इसमें आपको 6.8 inch का बड़ा डिस्प्ले दिया जायेगा इसके डिस्प्ले में आपको 1440 x 3120 pixels, का रेजूलेशन दिया गया जो 19.5:9 ratio (~505 ppi density) के साथ आएगा इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए इस स्मार्टफोन में आपको Corning Gorilla Armor का प्रोटेक्शन दिया गया है
Camera:
सबसे पहले इस शानदार स्मार्टफोन के कैमरे के बात की बात करे तो इस स्मार्टफोन के रियर में आपको 200 MP+10MP +50MP+50MP दिया गया है जिसमें आपको Laser AF, LED flash, auto-HDR, panorama शानदार फीचर्स दिया गया है जिसमें माध्यम से 8K@24/30fps, 4K@30/60/120fps, 1080p@30/60/240fps, HDR10+, stereo sound rec., gyro-EIS तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है साथ ही साथ इस स्मार्टफोन के आपको फ्रंट में आपको 12 MP का शानदार सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसमें आपको HDR, HDR10+शानदर फीचेर्स दिया गया है जिसमे आप 4K@30/60fps, 1080p@30fps तक की वीडियो कर सकेंगे |
Battery:
किसी भी शानदार दमदार स्मार्टफोन में दमदार बैटरी का होना बहुत ही जरूरी माना जाता है मीडिया रिपोर्ट्स से लिक इनफार्मेशन के अनुसार कंपनी ने इस स्मार्टफोन में इसमें आपको Li-Ion 5000mAh की दमदार बैटरी दिया है जो आपको दो दिन का फूल रनिंग कैपेसिटी देता है इस स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए इसमें 45W wired का चार्ज दिया है जो इस स्मार्टफोन को 30 मिनट में 65% तक चार्ज कर देता है साथ ही साथ इस स्मार्टफोन में आपको 25W wireless चार्जर दिया गया है
Samsung Galaxy S25 Price:
एक यूरोपियन वेबसाइट पर Samsung Galaxy S25 की कीमत के बारे में जानकारी दिया गया है इसके अनुसार 86,000 रुपये से स्टार्ट होने वाली है और वही इस स्मार्ट फ़ोन के टॉप वैरियंट की बात करे तो 1,72000 रुपये तक हो सकती है हालाकि यह अभी Samsung की तरफ से कोई खुलाशा नहीं हुआ है.
Disclaimer: We cannot guarantee that the information on this page is 100% accurate.