Samsung Galaxy A14 5G: सैमसंग ने 2024 की स्टार्टिंग में अपना एक बेहतरीन इन स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ए 40 5G के नाम से लांच किया था जो आज भी मार्केट में बड़ी तेजी के साथ बिक रहा है जिसमें आपको बेहतरीन कैमरा क्वालिटी तगड़ी बैटरी और तमाम प्रकार के फीचर्स देखने को मिलते हैं तो चलिए हमें Blog पोस्ट के माध्यम से सैमसंग के इस Samsung Galaxy A14 5G स्मार्टफोन के डिटेल्स में जानकारी लेते हैं…
Table of Contents
Read Also: Oppo Reno10 Pro 5G Price में काफी गरावट देखने को मिल रहा
Samsung A14 5G Specification:
- 6.6 in PLS LCD FHD display (1080 x 2408)
- Octa-core (2×2.4 GHz Cortex-A78 & 6×2.0 GHz Cortex-A55)
- 4GB, 6GB and 8GB RAM
- 64GB and 128GB Storage
- 50 MP + 2 MP + 2MP Rear Camera
- 16 MP Selfie Camera
- 5000mAh Battery
Display:
Samsung Galaxy A14 5G स्मार्टफोन में आपको 6.6inch का PLS LCD FHD का बड़ा डिस्पले दिया गया है जो 1080*2408 रेजोल्यूशन के साथ आता है अगर हमें रिफ्रेश रेट की बात करते तो 90Hz का रिफ्रेश दिया गया । सैमसंग के इस स्मार्टफोन में |
Camera:
Samsung Galaxy A14 5G में आपको ट्रिपल कैमरा मिलता है जो 50 एमपी प्लस टू एमपी प्लस टू एमपी के साथ आता है जिसके माध्यम से आपके लिए फोटो ग्राफ और वीडियो ग्राफी कर सकते हैं वही आपको सेल्फी के लिए 13 एमपी का सेल्फी कैमरा दिए गया है जिसके माध्यम से आप सेल्फी वीडियो, वीडियो कॉलिंग और 1080 तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है|
Battery:
Samsung के Samsung Galaxy A14 5G स्मार्टफोन में आपको 5000mAh की non- रिमूवेबल Li – Po बैटरी दिया गया है जो शानदार बैटरी बैकअप देता है इस बैटरी को चार्ज करने के लिए इसमें आपको 15 वॉट यूएसबी टाइप केवल का सपोर्ट दिया गया है जो इस फोन को कुछ मिनट में चार्ज कर देता है।
Samsung A14 5G Price & EMI:
Samsung Galaxy A14 5G स्मार्टफोन में 8,128 जीबी स्टोरेज वाला यह फोन फ्लिपकार्ट पर 22,999 रुपए में उपलब्ध है इस स्मार्टफोन में कई प्रकार के बैंक ऑफर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है जैसे फ्लिपकार्ट पर एक्सिस क्रेडिट कार्ड पर 5% की बड़ी छूट मिल रही है,
तो चलिए हम इसकी एमी प्लांस के भी बारे में चर्चा करेंगे अगर हम इस मी स्मार्टफोन को मी पर खरीदने हैं तो आपको सभी बैंकों के लिए 16 परसेंट बैंक इंटरेस्ट देना होगा अगर आप इस स्मार्टफोन को 12 महीने के एमी पर खरीदना चाहते हैं,
तो आपको कितनी मी पे करनी होगी चलिए जानते हैं इस स्मार्टफोन के 12 महीने की ईएमआई के लिए आपको 2041 बैंक इंटरेस्ट देना होगा 16 परसेंट के हिसाब से 25041 पड़ेगा और इसके लिए आपको 2087 रुपए की मंथली एमी चुकानी होगी जो कि आप 12 महीने के लिए लिए हुए हैं|
Disclaimer: We cannot guarantee that the information on this page is 100% accurate.