12GB + 256GB स्टोरेज के साथ आता है Realme GT Master Edition इसमें आपको को 4300mAh की दमदार बैटरी साथ ही साथ 64MP का लाजवाब कैमरा मिलता है वैसे भारतीय मार्केट में काफी प्रीमियम स्मार्टफोन पहले से ही मौजूद है अगर आपको यह समझ नहीं आ रहा है कौन सा स्मार्टफोन आप खरीदें तो आपको बता दें कि रियलमी का Realme GT Master Edition 5G स्मार्टफोन अपने प्राइस रेंज में आने वाला बहुत ही शानदार सुंदर टिकाऊ स्मार्टफोन है अभी के टाइम पर इस स्मार्टफोन पर 23 परसेंट का बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है तो चलिए इस स्मार्टफोन के कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से
Table of Contents
Realme GT Master Edition Specification:
Features | Details |
---|---|
Display | 6.43inch |
Processor | Qualcomm SM7325 Snapdragon 778G 5G (6 nm) |
RAM | 6GB, 8GB |
Storage | 128GB, 256GB |
Main Camera | 64MP+8MP+2MP |
Front Camera | 32MP |
Battery | 4300mAh |
Charger | 65W |
Realme GT Master Edition Price & EMI:
Realme GT Master Edition 12GB + 256GB की कीमत की बात करें तो यह स्मार्टफोन अभी फ्लिपकार्ट पर 23% के बड़े डिस्काउंट के साथ 24.490 रुपए का मिल रहा है साथ ही साथ इस स्मार्ट फोन को खरीदने के लिए आपको विभिन्न प्रकार के बैंक ऑफर साथ ही साथ आपको सबसे बेहतरीन EMI प्लांस दिया गया है
जो कि नो कॉस्ट EMI माना जाता है इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए दिया गया है इसमें आपको कोई भी एक्स्ट्रा बैंक ब्याज नहीं देना होता है जो कि इस स्मार्टफोन पर 3 महीने के लिए है अगर Realme GT Master Edition Price स्मार्टफोन आप 3 महीने की नो कॉस्ट EMI पर लेते हैं तो आपको 8,164 का प्रतिमा की EMI चुकानी होगी
Read More: Galaxy S25 Edge : Samsung की तरफ से अब तक का सबसे पतला। …
Display:
अगर इस स्मार्टफोन में मिलने वाले सिस्प्ले की बात करे तो इस स्मार्ट फ़ोन में Super AMOLED स्मार्टफोन का डिस्प्ले 6.43 inch बड़ा डिस्प्ले आता है जिसमें आपको 120Hz का टच रिफ्रेशरेट मिलेगा जो आपको स्मार्टफोन चलाने में बहुत ही स्मूथ फुल करने वाला है और इस स्मार्टफोन में आपको 1080 x 2400 pixels का बेहतरीन रेजोल्यूशन दिया गया है और Realme GT Master Edition डिस्प्ले में 1000 nits का पीक ब्रिटनेस दिया गया है जिसके माध्यम से आप इसमें किसी भी वीडियो को शानदार क्वालिटी में देख सकेंगे
Camera:
किसी भी स्मार्टफोन में शानदार कैमरा होना बहुत ही जरूरी माना जाता है आज के समय क्योंकि लोगों को आज के समय में सेल्फी वीडियो रिकॉर्डिंग फोटो को कैप्चर करने के शौकीन हो गए हैं इस स्मार्टफोन में आपको सैमसंग की तरफ से आने वाला सबसे शानदार कैमरा मिलने वाला है
जोकि इस स्मार्टफोन के रियल में 64 MP+8 MP+2 MP का दिया गया है जिसमें LED flash, HDR, panorama जैसे बेहतरीन फीचर्स इस स्मार्टफोन में दिया गया है जिसके द्वारा आप 4k तक की वीडियो रिकॉर्डिंग और DSLr के जैसे फोटो को कैप्चर कर सकते है वही इस स्मार्टफोन के फ्रंट में आपको 32 MP का शानदार फ्रंट कैमरा दिया गया है किसके द्वारा आप सेल्फी और वीडियो कॉलिंग जैसे बेहतरीन फीचर्स का लाभ ले सकते है
Battery:
वही इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इस स्मार्टफोन में आपको 4300mAh की बैटरी दिया गया है जो की बहुत ही दमदार बैटरी माना जाता है जो आपको शानदार बैटरी बैकअप देगा इस बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी ने 65 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया दिया है जो इस स्मार्टफोन को 33 मिनट में 100% चार्ज कर देगा
Performance:
यह स्मार्टफोन अपने शानदार दमदार परफॉर्मेंस के लिए काफ़ी चर्चा में रहा है कोई इस स्मार्टफोन में आपको शानदार परफार्मेंस के Qualcomm SM7325 Snapdragon 778G 5G (6 nm) का चिपसेट दिया गया है जो OS Android 11, upgradable to Android 13, Realme UI 4.0 पर काम करता है वही इस समर्टफोने के बड़े स्पेस के लिए आपको 12GB + 256GB जोकि Realme GT Master Edition का टॉप वैरियंट है
Disclaimer: We cannot guarantee that the information on this page is 100% accurate.