डिस्प्ले : Nothing के इस CMF Phone 1 में आपको 6.67 इंच का एक बड़ा Super AMOLED display दिया गया है जो 120HZ का रिफ्रेश रेट के साथ आता है, 2000 nits Peak brightness दिया गया है |
परफॉर्मेंस : Nothing के CMF Phone 1 में आपको Mediatek Dimensity 7300 5G का पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है, 2.5 GHz 8 core के साथ आता है जो 4nm TSMS Process के साथ आता है ।
कैमरा : Nothing के CMF Phone 1 में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है इस फोन में आपको Sony का 50MP+2MP का रियल कैमरा दिए गया है जो 4K वीडियो क्वालिटी का वीडियो कैप्चर कर सकता है और इस स्मार्टफोन मैं आपको 16 एमपी कैमरा दिए गए हैं जो आपको वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए बेहतरीन माना जाता है साथ ही साथ आप इस स्मार्टफोन में आपको काफी अच्छी तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं।
बैटरी : CMF Phone1 में आपको 5000mAh की दमदार बैटरी दिया गया है जो इस फोन को Full day running की कैपेसिटी देता है इस स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए आपको 33 वाट का यूएसबी सी टाइप चार्जिंग फीचर्स दिया गया है जो इस स्मार्टफोन को कुछ ही समय में फुल चार्ज कर देती है।
कनेक्टिविटी : इस स्मार्टफोन में आपको 5G 4G 3G 2G साथ में आपको 5G 4G LTE UMTS, GMS साथ ही साथ इसमें आपको प्री इंस्टालर ब्राउज़र माइक्रो यूएसबी पोर्ट सी टाइप का माइक्रो यूएसबी और आपको ही स्मार्टफोन में ब्लूटूथ सपोर्ट जो भी 5.3 Version का दिया गया है|
1 thought on “Nothing ने अपना पहला बजट फ़ोन CMF Phone 1 लांच कर दिया है, जाने कीमत और फीचर्स…”