Moto G05: Moto का यह शानदार स्मार्टफोन खास डिस्काउंट पर खरीदने का मौका ग्राहकों को 30% प्राइस कट कर मिल रहा है यह स्मार्टफोन बहुत ही खूब पसंद किया जा रहा है क्योंकि स्मार्टफोन में आपको कैमरे से लेकरबिल्ड क्वालिटी तक के सभी मामलों में यह स्मार्टफोन दमदार माना जा रहा है इस स्मार्टफोन में आपको 50 MP का रीयर कैमरा तथा 5200mAh की दमदार बैटरी दिया गया है आई आपको इस डिवाइस की नई कीमत के बारे में बताते हैं इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से…
Table of Contents:
Moto G05 Features:
Features | Details |
---|---|
Display | 6.67 inch |
Processor | Mediatek Helio G81 Extreme (12 nm) |
RAM | 4GB |
Storage | 64GB, 128GB |
Main Camera | 50MP |
Front Camera | 8MP |
Battery | 5200mAh |
Features | Fingerprint (side-mounted), accelerometer, proximity |
Display:
Moto g05 की डिस्प्ले की बात्ता करे तो इस स्मार्टफोन में IPS LCD, 90Hz का 6.67 inches, 107.2 cm2 (~85.2% screen-to-body ratio) का डिस्प्ले दिया गया है MOTOROLA के इस स्मार्ट फ़ोन के डिस्प्ले में 720 x 1604 pixels का रेजुलेशन दिया गया है जिसके माध्यम से आपको शानदार वीडियो देखने को मिलता है |
Read Also: IQOO Z9s 5G: 50 MP के रियर कैमरा 5500 MAh मिल रहा,1500 रुपये …
Camera:
MOTO g05 स्मार्टफोन में आपको 50 MP का रियल कैमरा दिया गया जो आपको 1080p तक की वीडियो रिकार्डिंग और शानदार पिक्चर क्लिक करने में सक्षम है और वही स्मार्टफोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए आपको 8MP का फ्रंट कैमरा दिए गए हैं साथ ही साथ इस स्मार्टफोन में आप 1080p एक तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं
Battery:
किसी भी स्मार्टफोन में शानदार दमदार बैटरी का होना जरूरी है इस स्मार्टफोन में Moto की तरफ से Moto g05 स्मार्टफोन में आपको 5200mAh का दमदार बैटरी दिया गया है जो इस स्मार्टफोन को लंबी अवधि की बैटरी बेकअप देता है साथ ही साथ इस स्मार्टफोन के लंबी बैटरी को चार्ज करने के लिए 18W wired charging सिस्टम दिया गया है जो इस स्मार्टफोन को कुछ समय में चार्ज कर देता है।
Performance:
इस स्मार्टफोन में शानदार परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में आपको Mediatek Helio G81 Extreme (12 nm) का Chipset, Octa-core (2×2.0 GHz Cortex-A75 & 6×1.7 GHz Cortex-A55) का CPU और Mali-G52 MC2 का GPU दिया गया है जो Android 15 पर वर्क करता है जो इस स्मार्ट फ़ोन को किसी भी हेवी सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करने में किस भी प्रकार की कोई रुकवाट नहीं आती है जो इस स्मार्टफोन को यूज़ करने में प्रीमियम फील करता है साथ ही साथ इस फ़ोन में आपको बेहतरीन बड़े स्पेस के लिए आपको 4GB का Ram और 128GB का स्टोरेज दिया गया है जोकि MOTO g05 का टॉप वैरियंट है
Price & Discount:
Moto g05 स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 9,999 रुपए में मिल रहा है लेकिन अभी के टाइम पर स्मार्टफोन पर 30% की डिस्काउंट के साथ यह स्मार्टफोन 6,699 रुपए का पड़ेगा यह स्मार्टफोन लो रेंज में आने वाला सबसे शानदार स्मार्टफोन है इस स्मार्टफोन पर आपको 5% अनलिमिटेड कैश ओं फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर मिल रहा है
EMI Plan:
Moto g05 स्मार्टफोन बहुत ही सस्ता है स्मार्टफोन खरीदने के लिए आपको EMI की सुविधा भी दी गई है जिसे यह स्मार्टफोन खरीदना वह भी आसान हो जाता है अगर यह स्मार्टफोन हम 12 महीने की EMI पर लेते हैं तो आपको 16 परसेंट का बैंक इंटरेस्ट देना होगा जो की वह 621 का पड़ेगा अगर वही हम इस स्मार्ट फोन की मंथली में की बात करें तो वह 636 का चुकाना होगा और वह इस स्मार्टफोन की टोटल प्राइस की बात करें यह स्मार्टफोन 7,621 रुपए का पड़ेगा
तो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में दी गई जानकारी आपको कैसी लगी आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते है |
Disclaimer: We cannot guarantee that the information on this page is 100% accurate.