Infinix Zero 40 5G : आजकल स्मार्टफोन मार्केट में काफी ज्यादा कंपटीशन बढ़ गया है इसी बीच Infinix ने अपने नए स्मार्टफोन Infinix Zero 40 5G को लांच कर दिया है जिसके माध्यम से कंपनी भारतीय मार्केट में अपनी जगह मजबूत बना सके इस स्मार्टफोन में आपको 108MP का रीयर कैमरा तथा 50MP का शानदार सेल्फी कैमरा दिया गया हैं Infinix zero 5G स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर अभी के समय 26% के बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहा है तो चलिए स्मार्टफोन के कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं इस Blog Post के माध्यम से..
Table of Contents:
Infinix Zero 40 5G Specification:
- 6.78 inch Curved AMOLED Display
- Dimensity 8200 | Octa-core | 3.1 GHz
- 12GB RAM
- 256GB, 512GB Storage
- 108 MP + 50 MP + 2 MP Rear Camera
- 50 MP Selfie Camera
- 5000 mAh Battery
Display:
Infinix Zero 40 5G में आपको 6.78inch काCurved AMOLED डिस्प्ले दिया गया है इस डिस्प्ले में आपको 120Hz टच का रिफ्रेश रेट दिया गया है जो फास्ट स्कोरिंग का अनुभव देता है इस स्मार्टफोन में आपको वीडियो देखना तथा गेमिंग का बेहतर अनुभव मिलेगा इसके अलावा इस स्मार्टफोन में आपको 1300 nitsका पीक ब्रिटनेस भी दिया गया है जिससे आपको धूप में स्क्रीन पढ़ने में कोई परेशानी नहीं होगी।
Camera:
Infinix Zero 40 5G स्मार्टफोन की कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 108MP का मैन कैमरा तथा 50MP + 2MP camera दिया गया है जो शानदार डिटेल्स के साथ फोटो खींचता है इस स्मार्टफोन के कैमरा में आपको विभिन्न प्रकार के फीचर्स भी दिए गए हैं जैसे नाइट AI जो फोटो को और बेहतरीन लेने में कारगर साबित होते हैं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में आपको 50MP का सल्फी कैमरा दिया गया है जो शानदार फोटो खींचने में सक्षम है
Battery:
Infinix Zero 40 5G स्मार्टफोन के बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बहुत ही दमदार बैटरी दिया गया है जो आपको 1 दिन का फुल डे रनिंग कपीसिटी देता है इस स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए इस स्मार्टफोन में 45 वाट का सुपर फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट गया स्मार्टफोन को 50 मिनट में चार्ज कर देता है
Performance:
Infinix ने Infinix Zero 40 5G स्मार्टफोन के शानदार परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में Dimensity 8200 Ultimate |Octa Core | processor का इस्तेमाल किया है जिसके माध्यम से इस स्मार्टफोन में गेमिंग और multitasking और भारी भरकम एप्लीकेशन को बड़े आराम से हैंडल कर सकता है इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256GB,512GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है जो आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस और एक बड़ा स्टोरेज की सुविधा देता है|
इसे भी पढ़े… iPhone 14 Specification, Features and Price in India
Infinix Note 40 Pro5G Price & EMI:
Infinix Zero 40 5G 8GB, 512GB का स्मार्टफोन पर आपको अभी के टाइम पर फ्लिपकार्ट पर 26% का बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है डिस्काउंट के साथ Infinix Zero 40 5G स्मार्टफोन की कीमत इस समय 30,999 रुपए पढ़ रहा है यह स्मार्टफोन मिड रेंज सेगमेंट में आने वाला एक बेहतरीन स्मार्टफोन है इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए आपको बेहतरीन EMI प्लांस भी दिए गए हैं इस स्मार्ट फ़ोन पर आपको नो कॉस्ट EMI की सुविधा दी गई जो सबसे बेहतरी EMI प्लान्स माना जाता है इस प्लान्स आपको कोई एक्स्ट्रा बैंक इंट्रेस्ट नहीं देना होता है अगर हम यह स्मार्ट फ़ोन 9 महीने की EMI पर लेते है तो हमको 4,445 प्रति माह EMI चुकानी होगी |