Google pixel 9: इस स्मार्टफोन की अगर हम बात करें तो यह एक प्रीमियम स्मार्टफोन है, जिसमें 6.3-इंच का OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है और इसे Tensor G4 चिप और 12GB रैम द्वारा संचालित किया गया है। इसमें 50MP + 48MP का डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है आज हम आपको इस ब्लॉक पोस्ट के माध्यम से बताने जा रहे हैं…
Table of Contents
Google pixel 9 Features:
Features | Details |
---|---|
Display | 6.3-inch (160 mm) Actua display |
Processer | Google Tensor G4 |
RAM | 12GB |
Storage | 256GB |
Main Camera | 50MP + 48MP |
Front Camera | 10.50MP |
Battery | Typical 4700mAh (minimum 4558mAh) |
Charger | Fast charging – up to 55% in about 30 minutes |
Operating System | Android 14 |
Color | Peony, Wintergreen, Porcelain, Obsidian |
Display:
Google pixel 9 स्मार्टफोन के डिस्प्ले के बारे में बात करें तो इस स्मार्टफोन में काफी शानदार डिस्प्ले आपको देखने को मिलेगा जो काफी स्मूथ डिस्प्ले दिया गया है डिस्प्ले की साइज की बात करें तो 16.0 cm (6.3 inch) का डिस्प्ले दिया गया है इस डिस्प्ले में आपको 2424 * 1880 पिक्सल का रेजुलेशन दिए गए साथ ही साथ स्मार्टफोन में आपको 120Hz रेट भी दिया गया है और 2700nits का पिक ब्राइटनेस दिए गए जो धूप में इस स्मार्टफोन में वीडियो और पढ़ने में कोई भी प्रॉब्लम आपको नहीं होगी।
Camera:
Google pixel 9 स्मार्टफोन के अगर हम कमरे की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में काफी शानदार कैमरा दिया गया है अगर हम इस स्मार्टफोन के प्राइमरी कैमरे की बात करें तो 50MP + 48MP का कैमरा दिया गया है अगर हम इसके फ्रंट कैमरे की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में काफी शानदार फ्रंट कैमरा दिया गया है जो 10.5 MP का कैमरा दिया गया है जो काफी शानदार है और इस स्मार्टफोन के कमरे में डिजिटल जूमिंग सिस्टम भी दिया गया है जो इस स्मार्टफोन के कैमरे को काफी खास बनाता है |
Battery:
Google pixel 9 स्मार्टफोन के अगर हम बैटरी की बात करें तो आपको इस स्मार्टफोन में काफी शानदार बैटरी दिया गया है जो 4700mAh जो काफी शानदार बैटरी बैकअप देखने को मिलता है और इस स्मार्टफोन के बैटरी को चार्ज करने के लिए सी प्लस सी का चार्जर दिया गया है और इस स्मार्टफोन की बैटरी की क्षमता वन डे फुल कपीसिटी है
Google pixel 9 Performance:
Google pixel 9 स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात की जाए तो आपको काफी शानदार प्रोसेसर दिया गया है जो एंड्राइड 14 पर काम करता है इसके प्रोसेसर की बात करें तो Google ब्रांड का प्रोसेसर दिया गया है जो Google Tensor G4 का दिया गया है और हम इस स्मार्टफोन के स्टोरेज की बात कर तो आपको Rom 256 GB का दिया गया है और RAM 12 GB का दिया गया है जो इस स्मार्टफोन को बहुत ही जबरदस्त बनता है |
Read Also: Moto G Stylus 5G हुआ लॉन्च, कौड़ियों के भाव पर मिलेगा बड़े
Google pixel 9 Price & EMI Plans:
Google pixel 9 स्मार्टफोन के प्राइस की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए भारी रकम चुकाना पड़ेगा और छूट की बात करें तो अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपको ₹4000 का छूट प्राप्त होगा 79,000 में से आपको मात्र 75000 पे करना होगा और अगर आप इस स्मार्टफोन को EMI पर खरीदना चाहते हैं |
तो आपको ₹4,000 का तुरंत फायदा होगा और नो कॉस्ट EMI भी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर दिया गया है जो मात्र 3,334 रुपए पर मंथ देना होगा अगर आप अदर बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपको इस फोन को खरीदने में काफी इंटरेस्ट चुकाना पड़ सकता है और आप को 3,917 रुपए पर माह देना होगा |
Disclaimer: We cannot guarantee that the information on this page is 100% accurate.