India की सबसे सस्ती कार 2024 जाने Price और Features…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Cheapest Car in India :भारत में लोगों को Car खरीदने का सपना होता है लेकिन जब बजट की बात होती है तो भारतीय लोग सबसे सस्ती कर ढूंढने लगते हैं ऐसे में कई कंपनियां ग्राहकों के लिए की किफायती कीमत पर Car उपलब्ध कराती हैं लेकिन हम इन सब में उलझ जाते हैं कि कौन सी Car हमारे लिए बेस्ट होगी तो चलिए हम इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आपको बताएंगे भारत की सबसे सस्ती कार के बारे में जो आपकी  जेब हल्की और सफर में मजबूत हो साथ ही साथ इसमें बेहतरीन फीचर्स आपको मिले…

Maruti Suzuki Alto K10

Cheapest Car in India : मारुति सुजुकी अपने प्राइस रेंज में आने वाली एक बेहतरीन Car में से एक है अगर हम इस Car की स्टार्टिंग प्राइस की बात करें तोया 3.99 लख रुपए की एक्स शोरूम प्राइस से शुरू हो जाती है यह कर अलग-अलग वेरिएंट में आती है लोग अपने बजट और कंफर्ट के हिसाब से कर को चुन सकते हैं।

Mileage : मारुति की इस Car की माइलेज की बात करें तो यह कर आपको 24 से 25 किमी प्रति लीटर तक का की पार्टी माइलेज दे सकती है जो एक शानदार माइलेज माना जाता है। 

Engine and performance :

इस कर में आपको 1.0 लीटर के सीरीज का इंजन मिलता है

 जो 66 भाप की पावर जेनरेट करता है 

Design and features : यह Car कंपैक्ट साइज की सबसे छोटी कर मानी जाती है या ट्रैफिक और सकरी गलियों में चलाना बहुत ही आसान होता है क्योंकि यह Car अन्य कारों के मुकाबले काफी छोटी है यह Car अंदर से जितनी छोटी है उससे ज्यादा इसमें बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं जैसे पावर स्टीयरिंग पावर विंडो डैशबोर्ड पर टच स्क्रीन इंपॉर्टेंट सिस्टम आदि बेहतरीन फीचर्स इस कर में आपको मिलते हैं

Maruti Suzuki S-Presso

Cheapest Car in Indiac : भारत में हमेशा से छोटी गाड़ियां पसंद की जाती है Maruti Suzuki S-Presso उसमें से एक है यह अपने लुक और आकर्षक फीचर्स और किफायती कीमत की वजह से यह Car लोगों की पसंदीदा कर बन गई है

Maruti Suzuki S-Presso ki शुरुआती कीमत 4.26 लाख एक्स शोरूम  से शुरू होती है यह कुल 6 वेरिएंट में आता है और सभी वेरिएंट की प्राइस अलग-अलग है 

Engine of performance :

  • इसमें आपको 1.0 लीटर के सीरीज का पेट्रोल इंजन मिलता है 
  • Yah इंजन 67BHP की पॉवर और 90Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Mileage : यह कर 24 किमी प्रति लीटर पेट्रोल और 25 की प्रति लीटर सीएनजी में माइलेज देती है 

Sefty featuers :

  • ड्यूल एयरबैग ड्राइवर और पैसेंजर के लिए 
  • ABS एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम और EBD 
  • रिवर्स पार्किंग सेंसर 
  • स्पीड अलर्ट सिस्टम और सीट बेल्ट रिमाइंडर

Renault Kwid

Cheapest Car in India : Renault Keid भारत की किफायती और स्टाइलिश सस्ती कारों में से एक है यह कार SUV जैसा लुक देती है इस कर में आपको बेहतरीन माइलेज और बेहतरीन ग्राउंड क्लीयरेंस आपकोइस देहातरीन कार में मिल जाते हैं तो चलिए कार के परफॉर्मेंस और उनके फीचर्स के बारे में जानते हैं,

अगर इस कार की स्टार्टिंग प्राइस की बात करें तो यह कार 4.7लाख से शुरुआती कीमत आती है ।

Engine of performance :

इस कर में आपको दो प्रकार के इंजन मिलते हैं 

  • 0.8 लीटर पेट्रोल इंजन 54 Ps की पॉवर और 72Nm का टॉर्क 
  • 1.0  petrol engine 68 PS का पॉवर और 91Nm का टॉर्क 
  • Mileage 
  • इस कान में आपको भी बेहतरीन माइलेज मिलता है जो की 21- 22 किमी पर लीटर का है।
  • Safety feature 
  • यह कार ड्यूल एयरबैग के साथ आती है 
  • इस कार में सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेक सिस्टम भी दिया गया है,
  • स्पीड अलर्ट जैसे बेहतर फीचर्स और सीट बेल्ट रिमाइंडर दिया गया है |
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment