Upcoming New Movie : Name
Barroz : आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसी फिल्म के बारे में जो की एक Magical स्टोरी के प्रदर्शन के साथ अपने टीजर सहित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आ चुका है। जिसे AVD यानि Aashirvad Cinemas द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है।
इस फिल्म का नाम Barroz बताया गया है जो कि अपने 3D Version के साथ बहुत ही जल्द थिएटर में धमाल मचाते हुए देखा जाने वाला है।
Table of Contents
Story of : Barroz
बैरोज फिल्म की कहानी की बात करें तो इस फिल्म को फुल मैजिकल मोमेंट्स के साथ प्रस्तुत किया जाएगा और इस फिल्म में कॉमेडी, एक्शन एवं प्यार से जुड़े हुए तथ्यों को दिखाया जाएगा।
तथा इस फिल्म का हीरो फुल राजशाही लुक में देखा गया है एवं हीरो को खूंखार शरीर के साथ दाढ़ी वाले लुक में दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है इस फिल्म की कहानी को काफी शानदार प्रदर्शन के साथ प्रदर्शित किया जा रहा है।
Famous Character of : Barroz
बैरोज फिल्म के फेमस कैरेक्टर की बात करें तो इस फिल्म में साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के फेमस कलाकार मोहनलाल जी के द्वारा फिल्म का स्टेरिंग संभाला गया है जो कि बखूबी अपनी कलाकारी से इस फिल्म में चार चांद लगाते हुए दिखेंगे।
मोहनलाल जी द्वारा बहुत सी फिल्मों में हीरो का रोल प्ले किया गया है जो कि अपने समय की सुपरहिट फिल्मों में से एक रही है इनके डायलॉग और दहाड़ को लोग काफी पसंद करते हैं। इन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी हिस्सेदारी को बरकरार रखते हुए इस फिल्म में मेंन लीड रोल को संभाला है।
Cast & Crew of : Barroz
बैरोज फिल्म के कास्ट और क्रू मेंबर की बात करें तो इस फिल्म में बहुत सारे पुराने कलाकारों के साथ-साथ नए-नए कलाकारों को भी देखा गया है, जो पूरी शिद्दत से इस फिल्म में अपनी अपनी भूमिका को निभाते हुए नजर आने वाले हैं –
Mohanlal, Kallirroi Tziafeta, Guru Samasundaram, Ignacio Mateos, Maya, Kamal Sharma, Tuhin Menon, Cesor Lorente Raton और Prashant Nair.
उपरोक्त सभी कलाकार इस फिल्म की कहानी में अपने-अपने रोल को प्ले करते हुए अजीबोगरीब रूप में नजर आएंगे।
Direction of : Barroz
बैरोज फिल्म के डायरेक्टर की बात करें तो मोहनलाल जी ने ही इस फिल्म को डायरेक्ट किया है और इन्हीं के द्वारा ही इस फिल्म में मेंन लीड रोल को भी संभाला गया है।
तथा Kalavoor Ravikumar जी के द्वारा इस फिल्म के डायलॉग को लिखा गया है तथा Vakkrit Kanokpodjananon और Wasim Kaushal जी द्वारा इस फिल्म के Stunt को डायरेक्शन दिया गया है एवं B. Ajithkumar जी द्वारा फिल्म को Edit किया गया है।
तथा Santhy Antony, Antony Perumbavoor और B. Ravi Pillai जी इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं।
Budget of : Barroz
बैरोज 3D ड्रामा स्टोरी बेस्ड मैजिकल फिल्म है जिसे मोहनलाल जी द्वारा शानदार डायरेक्शन देते हुए प्रस्तुत किया गया है जिस फिल्म को बनाने में 100 करोड रुपए की लागत का ऐलान किया गया है।
इस फिल्म का बजट 3D वर्जन में काफी शानदार इन्वेस्टमेंट की ओर इशारा करता है।
Click here for New Movie : IRANI CHAI
Teaser of : Barroz
बैरोज फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब और IMDb वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है जहां इसे 2 मिनट 04 सेकंड का दिखाया गया है।
तथा इस छोटे से ट्रेलर के माध्यम से मेकर्स द्वारा बैरोज फिल्म की पूरी कहानी को बताने की कोशिश की गई है।
https://youtu.be/tQ_VDT2eNWk?si=gulRWpm7uqcrkWn5
Releasing on…
बैरोज फिल्म का ट्रेलर आते ही फिल्म के मेकर्स द्वारा फिल्म के रिलीज होने की डेट का भी अनाउंसमेंट कर दिया गया है, जिसे इसी साल 2024 के लास्ट महीने December 25, दिन बुधवार को 3D वर्जन के साथ रिलीज कर दिया जाएगा।
तो दोस्तों आपको बैरोज फिल्म की जानकारी कैसी लगी कृपया हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।
।।धन्यवाद।।