Upcoming New Movie : Name
Baby John : आज हम बात करेंगे एक ऐसी फिल्म के बारे में जो कि अपने टीजर के द्वारा ही लोगों के दिलों पर राज कर रही है जिस फिल्म का नाम बेबी जॉन बताया जा रहा है इस फिल्म के टीजर में हीरो और विलन दोनों के खूंखार अवतार को देखकर लोग बड़ी ही बेसब्री से फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।
Action Luxury : Baby John
अगर बात करें इस अनाउंसमेंट टीजर की तो एक खूंखार अवतार में दिख रहे हैं वरुण धवन हालांकि Teaser तकरीबन 2 Minute का ही दिखाया गया है लेकिन इसके कलर, थीम और वरुण के बैठने का स्टाइल, हाथ में बंदूक एवं पीछे बहुत सारी बंदूके हैं, साथ में S. Thaman का शानदार Music और लास्ट में वरुण धवन कपड़े उतार कर जो बंदूक से गोली चल रहे हैं ना तो यह फिल्म जॉन विक की याद दिला रही है, लेकिन अधिकांश लोग तो इसे साउथ की फिल्म Theri जिसे विजय Thalapathy ने बनाया है उसकी Copy मान रहे हैं, लेकिन फिलहाल टाइटल अनाउंसमेंट से इतना तो पता नहीं चल रहा है कि यह Remake होगा या नहीं क्योंकि वरुण धवन के कुर्सी पर बैठे दाढ़ी वाले लुक और काली लूंगी से वह गैंगस्टर का रोल प्ले कर रहे हैं ऐसी Vibe समझ में आ रही है, साथ ही साथ इसे साउथ के डांस फॉम के साथ प्रेजेंट किया गया है जिससे वरुण धवन Roughted, Natural और फुल देसी वाली फीलिंग देते हुए नजर आ रहे हैं।
Famous Character of : Baby John
अगर बेबी जॉन फिल्म के फेमस कैरेक्टर की बात करें तो इस फिल्म में कई फेमस सेलिब्रिटीज को देखा गया है जिनमें से एक नाम बॉलीवुड के स्टार वरुण धवन का आता है जो कि इस फिल्म के मेंन लीड रोल को खूंखार अंदाज में प्ले करते हुए देखे गए हैं।
तथा दूसरा नाम कीर्ति सुरेश जी का आता है जो की साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की काफी विख्यात एक्ट्रेस हैं अब इनको इस फिल्म में हीरोइन का रोल प्ले करते हुए देखा गया है जिनकी आज तक की लगभग हर फिल्म हिट ही साबित हुई है।
एवं तीसरे फेमस कैरेक्टर की बात करें तो वो बॉलीवुड के सुपरस्टार जैकी श्रॉफ जी हैं जिन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी Fam कमाया है इनके द्वारा इस नई Upcoming फिल्म में एक खूंखार विलेन का रोल प्ले किया गया है।
Cast, Crew & Cameo of : Baby John
अगर बेबी जॉन फिल्म के कलाकारों के बारे में बात करें तो इसमें कॉमेडी किंग *राजपाल यादव, पंकज त्रिपाठी*, सानिया मल्होत्रा और वामिका जब्बी जैसी दिग्गज कलाकारों ने अपनी अपनी अहम भूमिका निभाई है, अगर विलन कैरेक्टर की बात करें तो *जैकी श्रॉफ* द्वारा काफी खूंखार और खतरनाक रोल प्ले किया गया है जो इस फिल्म को और ही शानदार बनाता है, अगर आपको याद हो तो Robot 2.0 फिल्म में अक्षय कुमार ने काफी खूंखार रोल को प्ले किए थे बस कुछ इसी अंदाज में जैकी श्रॉफ पर भी इस फिल्म में मेकअप आर्टिस्ट द्वारा कलाबाजी दिखाई गई है. और हां बॉलीवुड के सुपरस्टार *सलमान खान* द्वारा भी इस फिल्म में काफी शानदार तड़का लगाया गया है, जो की Cameo की अहम भूमिका को निभाते हुए नजर आ रहे हैं, अगर बेबी जॉन फिल्म की हीरोइन की बात करें तो साउथ फिल्म की सुपरस्टार Keerthy Suresh ने हीरोइन की भूमिका को निभाया है, अगर इस फिल्म के मेंन लीड रोल की बात करें तो यह सब को पता चल ही गया है कि *वरुण धवन* मेन लीड कैरेक्टर का रोल प्ले कर रहे हैं।
Directions of : Baby John
वैसे बता दूं कि लोगों में चर्चा है कि Jawaan फिल्म के डायरेक्टर Atlee इस फिल्म के डायरेक्टर होंगे लेकिन नहीं Atlee के प्रोडक्शन बैनर में यह फिल्म बनी है लेकिन Atlee की Wife Priya Atlee इस फिल्म की प्रोड्यूसर हैं, लेकिन इसके डायरेक्टर Atlee नहीं है।
बेबी जॉन फिल्म के डायरेक्टर का नाम कालेश्वरम है जिन्हें लोग कॉलेश के नाम से भी जानते हैं।
Budget of: Baby John
अगर आप Title पर ध्यान देंगे तो Already Makers खुद से ही Confirm कर रहे हैं कि यह फिल्म साल 2024 की Biggest Action Entertainment फिल्म होगी। बेबी जॉन फिल्म को बनाने में तकरीबन 85Crore की फंडिंग का इन्वेस्टमेंट बताया जा रहा है जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यह फिल्म कुछ अलग ही अंदाज में बॉक्स ऑफिस में धमाल मचाने वाली है।
Click here for New Movie Vanvaas : Nana Patekar
Teaser of : Baby John
एक नया Teaser सामने आया है वरुण धवन की अठारहवीं फिल्म का, जिसे Actually #VD18 नाम के Tag के Through जोर शोर से Promote करने की कोशिश की जा रही है जिस फिल्म का नाम होगा बेबी जॉन, जिसमें वरुण धवन को Main Lead Character का रोल दिया गया है जो इस फिल्म के As a Hero दिखाए गए हैं, वरुण धवन को उनकी नई फिल्म बेबी जॉन में एक एक्शन अवतार में देखा जाएगा।
हालांकि IMDB Website में इस फिल्म का नाम पहले ही Reveal हो चुका है उसके नीचे Proper #VD18 की Photos और Cast भी दिखाया जा चुका है इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि #VD18 का Title बेबी जॉन ही होने वाला है।
Releasing on…
अगर बेबी जॉन फिल्म के रिलीज डेट की बात करें तो यह दिसंबर 25, दिन बुधवार को रिलीज कर दी जाएगी, साथियों बेबी जॉन फिल्म साल 2024 की काफी शानदार,और धमाकेदार फिल्मों में से एक होने वाली है। एवं बेबी जॉन फिल्म को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जिओ स्टूडियो द्वारा काफी आकर्षक रूप में प्रेजेंट किया गया है।
दोस्तों यदि आपको बेबी जॉन फिल्म की जानकारी अच्छी लगी हो तो प्लीज कमेंट सेक्शन में हमें जरूर बताएं।
।।धन्यवाद।।