realme 12 Pro Plus 5G: वैसे तो बहुत सारे स्मार्टफोन मार्केट में देखने को मिल जाएंगे लेकिन realme के इस स्मार्टफोन की बात ही कुछ अलग है इसके कैमरे और 120X Super Zooming Power के आगे तो सारे स्मार्टफोन फीके लगते हैं। यदि आप एक सस्ता और शानदार स्मार्टफोन की चाह रखते हैं तो आप realme 12 Pro Plus 5G की ओर अपना रुख कर सकते हैं |
Table of Contents:
realme 12 Pro Plus 5G Specifications:
- Snapdragon® 7s Gen 2 5G Chipset Processor | Octa Core | 2.4GHz
- Flagship IP65 Highest Level of Water & Dust Protection
- 6.7 Inch 120Hz Full HD+ OLED Display
- 8GB, 12GB RAM
- 128GB, 256GB ROM
- 50MP + 8MP + 64MP Rear Camera
- 32MP Front Camera
- 5000mAh Massive Battery
Display:
realme 12 Pro Plus 5G स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 120Hz Curved Vision डिस्प्ले देखने को मिलता है। तथा इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले में कुछ खास फीचर्स भी Add किए गए हैं जैसे की 2160Hz PWM Dimming Power और Double-Reinforced Glass भी प्रोवाइड किया गया है। साथ ही साथ इसके डिस्प्ले में Corning Gorilla Glass ग्लास भी देखने को मिलता है।
Camera:
realme 12 Pro Plus 5G स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 50MP + 8MP + 64MP का कैमरा DSLR Like Pictures क्लिक करने तथा Great Zooming के लिए दिया गया है, इसमें 50MP का मेंन कैमरा SONY IMX890 (OIS) का है जो SuperOIS सपोर्टेड है, जिसमें आपको 120X की Zooming पावर दी गई है तथा 64MP का कैमरा 3X Periscope Cinematic Portrait Algorithm के साथ दिया गया है। इस स्मार्टफोन का Pro XDR कैमरा Vivid Photo को क्लिक करता है। तथा कैमरे के डिजाइन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको कैमरा की Luxury Watch Design देखने को मिलता है। जिसमें Golden Fluted Bezel, Polished Sunburst Dial और Premium Vegon Lather डिजाइन भी शामिल हैं।
Battery:
realme 12 Pro Plus 5G स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5000mAh की Massive Battery प्रदान किया गया है जिसकी Capacity दो दिन की बताई गई है तथा इस स्मार्टफोन को फुल चार्ज करने के लिए केवल 50 मिनट का समय लगता है। क्योंकि इस स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए 67W का Type C Supervooc चार्जर दिया गया है जो सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Performance:
realme 12 Pro Plus 5G स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसके बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon® 7s Gen 2 का 5G प्रोसेसर दिया गया है तथा इस स्मार्टफोन के बैटरी की परफॉर्मेंस भी काफी बेहतरीन है। साथ ही साथ इस स्मार्टफोन में Quick Response वाला बेहतरीन फिंगर सेंसर फोन के डिस्प्ले पर प्रोवाइड किया गया है। तथा इस स्मार्टफोन में 3D Vopor Chamber Cooling System भी दिया गया है जो स्मार्टफोन में होने वाली Heating की समस्या का निवारण करता है, और फोन की Running को और भी Smooth परफॉर्मेंस प्रदान करता है।
Design:
realme 12 Pro Plus 5G स्मार्टफोन के डिजाइन की बात करें तो इसमें आपको Premium Vegon Lather डिजाइन देखने को मिल रहा है जो इस स्मार्टफोन को काफी अट्रैक्टिव बनाता है तथा इस स्मार्टफोन के Rear कैमरे के डिजाइन की बात करें तो इसमें आपको तीन कैमरे और एक फ्लैशलाइट के साथ Golden Luxury Watch डिजाइन देखने को मिल रहा है। साथ ही साथ इस स्मार्टफोन में 3D Curved Vision डिस्प्ले दिया गया है जो सामने से इस स्मार्टफोन को देखने में बहुत ही शानदार और आकर्षक बनाता है।
Read Also: TVS Raider मात्र 1.07 लाख रुपए में घर ले आए शानदार स्पोर्ट्स
Price & EMI:
Realme 12 Pro Plus 5G स्मार्टफोन के Price की बात करें तो इसका 8GB + 256GB कैपेसिटी वाला सेगमेंट आपको Flipcart पर 24,999₹ को मिलेगा। जो इस प्राइस रेंज का काफी किफायती और बजट फोन है। आपको फ्लिपकार्ट पर इस फोन के अलग-अलग कैपेसिटी वाले सेगमेंट का दाम अलग-अलग देखने को मिल सकता है।
अब अगर इस फोन के EMI प्लांस के बारे में बात करें तो फ्लिपकार्ट ने आपके लिए मल्टीपल टाइप्स के बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर 3 महीने की No Cost EMI प्लान के साथ Available है जहां इस फोन का माहवारी चार्ज 8,333₹/माह, 3 महीने तक देना पड़ेगा। जिसे आप 3 महीने की EMI पर बिना एक्स्ट्रा चार्ज दिए बड़ी ही आसानी से खरीद सकते हैं।
यदि आप इस फोन को 6, 9, 12, 18, 24 महीने की EMI प्लान के साथ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 16% का एक्स्ट्रा चार्ज भी देना पड़ेगा।
Disclaimer : दोस्तों हमारे आर्टिकल को पढ़ने और जानकारी पाने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद! हम आपको एक महत्वपूर्ण जानकारी देना चाहते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और अन्य वेबसाइटों से ली गई है और हमारा मकसद सिर्फ आपको सही एवं सटीक जानकारी प्रदान करना है लेकिन Smart Phones की कीमतें दिन-प्रतिदिन बदलती रहती है इसमें हमारी कोई गलती नहीं है अगर आप फोन को खरीदना चाहते हैं तो आप Flipcart, Amazone जैसे E- Commerce प्लेटफार्म पर जाकर पूरी जानकारी चेक कर सकते हैं या फिर आप Brand की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
।।धन्यवाद।।