Cheapest Car in India : मारुति सुजुकी अपने प्राइस रेंज में आने वाली एक बेहतरीन Car में से एक है अगर हम इस Car की स्टार्टिंग प्राइस की बात करें तोया 3.99 लख रुपए की एक्स शोरूम प्राइस से शुरू हो जाती है यह कर अलग-अलग वेरिएंट में आती है लोग अपने बजट और कंफर्ट के हिसाब से कर को चुन सकते हैं।
Mileage : मारुति की इस Car की माइलेज की बात करें तो यह कर आपको 24 से 25 किमी प्रति लीटर तक का की पार्टी माइलेज दे सकती है जो एक शानदार माइलेज माना जाता है।
Engine and performance :
इस कर में आपको 1.0 लीटर के सीरीज का इंजन मिलता है
जो 66 भाप की पावर जेनरेट करता है
Design and features : यह Car कंपैक्ट साइज की सबसे छोटी कर मानी जाती है या ट्रैफिक और सकरी गलियों में चलाना बहुत ही आसान होता है क्योंकि यह Car अन्य कारों के मुकाबले काफी छोटी है यह Car अंदर से जितनी छोटी है उससे ज्यादा इसमें बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं जैसे पावर स्टीयरिंग पावर विंडो डैशबोर्ड पर टच स्क्रीन इंपॉर्टेंट सिस्टम आदि बेहतरीन फीचर्स इस कर में आपको मिलते हैं