अब अपना अमिताभ फिल्म की कहानी की बात करें तो इस फिल्म के मेंन कैरेक्टर में एक 17 वर्षीय लड़के को दिखाया गया है जो कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार अमिताभ बच्चन जी का बहुत बड़ा फैन होता है जो अमिताभ बच्चन जी की फिल्म को देखने के लिए किसी के भी घर में घुस जाया करता है।
वहीं दूसरी तरफ उसे नीच जाति का दिखाया गया है जो सफाई का काम करता है जिसे समाज में सम्मान की दृष्टि से नहीं देखा जाता, जिसके साथ छुआछूत और रहन सहन में भी भेदभाव किया जाता है, बस यही बात उसे हमेशा से खलती आ रही थी इसीलिए वह लड़का अपना और अपने पिता का नाम बदलकर कुछ नया नाम रखना चाहता है जिसके लिए वह कोर्ट कचहरी और कई जगह भटकता है फिर भी उसकी सुनवाई नहीं हो पाती है।
एक दिन तो वह अपने पिता का नाम दीनानाथ चौहान लिखकर करके घर के बाहर एक बोर्ड पर ही टांग देता है किंतु आते जाते लोगों द्वारा उसका बहुत मजाक बनाया जाता है इसके कारण हो और अधिक परेशान हो जाता है और लड़के की एक इंटरेस्टिंग आदत की बात करें तो वह लड़कियों को Lolipop खिलाकर चुम्मा 💋 लेने की जिद करता हुआ देखा गया है।
1 thought on “Upcoming नई फिल्म Apna Amitabh का ट्रेलर और रिलीज डेट हुआ लीक : जानें फिल्म की पूरी अपडेट!”