मिथुन चक्रवर्ती की बंगाली फिल्म Shontaan जाने रिलीज डेट और ट्रेजर हुआ रिलीज..

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Shontaan: आज हम बात करने वाले हैं बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से आने वाली एक नई फिल्म की, जिसका टीजर हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दिया गया है।
इस ड्रामा फिल्म का नाम संतान बताया जा रहा है जो की एक रियल लाइफ बेस्ड स्टोरी से इंस्पायर है। जो आजकल की जनरेशन पर बिल्कुल ही फिट बैठता है।

Story of : Shontaan

संतान फिल्म के स्टोरी की बात करें तो इस फिल्म की स्टोरी को एक रियल लाइफ स्टोरी से इंस्पायर होकर लिखा गया है, जिसमें एक परिवार की एक सच्ची घटना का वर्णन करते हुए लेखक ने दर्शाया है की कैसे एक माता-पिता के संपूर्ण समर्पण के बाद भी उनका ही सगा पुत्र उन्हें किस प्रकार से जीवन के सभी कष्टों का अनुभव करा देता है।
तथा जहां एक माता-पिता को स्वयं के लिए न्याय पाने की आशा में कोर्ट और कानून का सहारा लेने पर भी उन्हें संतोषजनक न्याय सरकारी न्यायाधीश के द्वारा भी नहीं मिल पाता है।

जबकि एक पुत्र का कर्तव्य बनता है कि वह अपने माता-पिता के वृद्धावस्था में उनकी सेवा करके उन्हें सुखी जीवन का अनुभव कराए किंतु आजकल के पुत्र तो बड़े होते ही अपने माता-पिता को अपना सबसे बड़ा शत्रु समझने लगते हैं इस फिल्म की कहानी भी आजकल के बच्चों के दुर्व्यवहार पर ही आधारित है।

Famous Character of : Shontaan

संतान फिल्म के फेमस कैरेक्टर की बात करें तो इस फिल्म में पिता के रोल में नजर आ रहे मिथुन चक्रवर्ती जी को देखा गया है जिन्होंने अपने अंदाज में बहुत ही शानदार तरीके से एक पिता के रोल को निभाया है।
इस ड्रामा फिल्म की स्टोरी को एक बच्चे के प्रति उसके माता-पिता के समर्पण के बावजूद भी उन्हें समस्त दुखों का सामना करते देखा गया है। जिसमें मिथुन चक्रवर्ती जी अपने शानदार परफॉर्मेंस के साथ पिता के रोल में हैं।

Cast & Crew of : Shontaan

इस बंगाली फिल्म संतान के कास्ट और क्रू मेंबर की बात करें तो इसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई डिग्गज कलाकारों को अपनी-अपनी भूमिका को बड़ी शिद्दत से निभाते हुए देखा गया है, जिनके नाम कुछ इस प्रकार से हैं –
Mithun Chakraborty, Subhasree Ganguly, Ritwick Chakraborty, Kharaj Mukherjee, Sohini Sengupta, और Anusuya Majumdar.
उपरोक्त सभी कलाकार Upcoming फिल्म Shontaan में चार चांद लगाते हुए दिखने वाले हैं।

Direction of : Shontaan

Upcoming फिल्म संतान के डायरेक्शन की बात करें तो इस फिल्म को राज Chakraborty जी ने डायरेक्ट किया है तथा Shrikant Mohta और Mahendra Soni जी इस फिल्म के प्रोड्यूसर है, एवं Jeet Gannguli जी मैं इस फिल्म के म्यूजिशियन है जिन्होंने इस फिल्म की म्यूजिको को Compose किया है।

Budget of : Shontaan

अगर संतान फिल्म के बजट की बात करें तो अभी तक मेकर्स द्वारा बजट के बारे में कोई पुख्ता रिपोर्ट जारी नहीं किया गया है, किंतु फिल्म के ट्रेलर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म Minimum बजट को ही एफोर्ड कर सकती है

New Movie Baby John : Varun Dhawan

Teaser of : Shontaan

संतान फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो इसका ट्रेलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर अपलोड कर दिया गया है जो SVF चैनल पर 2 मिनट 45 सेकंड का दिखाया गया है जिसे मिथुन जी के फैंस काफी पसंद करते हुए नजर आ रहे हैं। और इस फिल्म को पूरा देखने के लिए काफी उतावले हो रहे हैं।

Releasing on..

अगर संतान फिल्म के रिलीज डेट की बात करें तो इसे इंडियन सिनेमा घरों में 20 दिसंबर दिन शुक्रवार को रिलीज कर दिया जाएगा।IMDb वेबसाइट पर फिल्म की पूरी डिटेल अपलोड है 
संतान फिल्म की ब्लॉक पोस्ट द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं।

Disclaimer: We cannot guarantee that the information on this page is 100% accurate.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment