Hero Splendor:  धांसू फीचर्स और 73Km का माइलेज!

Hero Splendor XTEC के नए अवतार को लॉन्च किया है.

अब कंपनी ने नई Splendor+ XTEC 2.0 को लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि ये बाइक 73 किमी प्रतिलीटर तक का माइलेज देगी

नई Splendor+ XTEC 2.0 की कीमत 82,911 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

इसमें आपको डिजिटल मीटर दिया गया है।

कंपनी की 73 km/l का माइलेज दावा करती है।