Fahadh Faasil : आज हम बात करने वाले हैं पुष्पा और पुष्पा 2 फिल्म में काम करने वाले एक्टर फहाद फाजिल की जो की पुलिस की वर्दी में नजर आए थे। जिनके द्वारा SP भंवर सिंह शेखावत IPS का किरदार निभाया गया है, फहाद फाजिल जो पुष्पा और पुष्पा 2 फिल्म में अल्लू अर्जुन को बराबर की टक्कर देते हुए दिखे हैं। इनका एक नकारात्मक बयान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
Table of Contents
About Fahadh Faasil
अगर फहाद फाजिल के बारे में बात करें तो यह इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर होने के साथ-साथ फिल्म के प्रोड्यूसर भी है, इनकी उम्र लगभग 42 साल है, इनके द्वारा बहुत सारी फिल्मों का प्रोडक्शन किया गया है जो कि काफी शानदार साबित हुई हैं। इन्होंने बहुत सारी हिट फिल्मों में काम भी किया है जैसे कि
Also Read: Pushpa 2 December को Release होने जा रही है क्या है..
Short Review of Pushpa 2 Rule
पुष्पा 2 फिल्म ने हिंदी भाषा में भी काफी तगड़ी कमाई की है इस फिल्म में हीरो का रोल प्ले करने वाले Allu Arjun को, पुलिस का रोल करने वाले Fahadh Faasil के द्वारा बराबर की टक्कर देते हुए देखा गया है, जो अपनी सूझबूझ और चालाकी से अल्लू अर्जुन को फसाने की एक से बढ़कर एक नई तरकीब अपनाया करते थे।
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म पुष्पा 2 के कारण इंडिया के सबसे बड़े एक्टर बन चुके हैं उनकी नई फिल्म पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस के सभी रिकार्ड को तोड़कर अपना एक नया रिकॉर्ड बनाया है, क्योंकि फिल्म में अल्लू अर्जुन के बैठने की स्टाइल और ना झुकने के एटीट्यूड लोगों को काफी पसंद आया है।
एक्टर Fahadh Faasil का काम पहले यानी की पुष्पा द राइज में इतना धांसू था कि उनके फैंस की उम्मीदें काफी ज्यादा बढ़ गई थी और लोग इंतजार कर रहे थे कि आखिर पुष्पा 2 में फहाद फाजिल क्या तड़का लगाने वाले हैं लेकिन फहाद फाजिल फैंस की उम्मीदो को चकनाचूर करते हुए नजर आए हैं।
अगर Fahadh Faasil के किरदार की बात करें तो इनको पुष्पा और पुष्पा 2 फिल्म में SP भंवर सिंह शेखावत IPS के किरदार में देखा गया है। जो की अपनी सूझबूझ और चालाकी से अल्लू अर्जुन को मात देने की कोशिश करते हुए भी नजर आए हैं।
पुष्पा फिल्म के मेकर्स द्वारा इस फिल्म की कहानी को यहीं पर समाप्त नहीं किया गया है, बल्कि इसकी अगली पार्ट पुष्पा 3 को भी लाने की बात बताई गई है जिसमें पुष्पा यानी कि अल्लू अर्जुन को इंटरनेशनल खिलाड़ी के रूप में दिखाने की कोशिश की जाएगी।
Why Fahadh Faasil is Anger:
वहीं दूसरी तरफ अगर SP भंवर सिंह शेखावत IPS यानी कि Fahadh Faasil की बात करें तो फिल्म के मेकर्स और फैंस की पूरी चाह है कि उन्हें भी पुष्पा 3 फिल्म में शामिल किया जाए।
किन्तु सोशल मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फहाद फाजिल यानी कि SP भंवर सिंह शेखावत IPS को पुष्पा 2 फिल्म के अगले पार्ट पुष्पा 3 में नहीं देखा जाएगा।
सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के मेकर्स द्वारा फहाद फाजिल को इस फिल्म के अगले पार्ट में लेने की पूरी कोशिश की गई है, किंतु फहाद फाजिल और डायरेक्टर सुकुमार के बीच मतभेद होने के कारण फहद फाजिल जी स्वयं ही इस फिल्म के अगले पार्ट में Participate करने से साफ-साफ मना कर दिया है।
अगर फहाद फाजिल और डायरेक्टर सुकुमार के बीच हुए मतभेद की बात करें तो पुष्पा 2 फिल्म में फहाद फाजिल जो कि SP भंवर सिंह शेखावत के रोल को निभाते हुए देखे गए हैं, उन्हें इस फिल्म में काफी Negative Vibes का सामना करना पड़ा है जिससे उनके फैंस पर भी काफी नेगेटिव प्रभाव दिखाई पड़ रहा है इन सभी बातों से नाराज होकर फहाद फाजिल ने Upcoming फिल्म पुष्पा 3 से किनारा करने का फैसला कर लिया है।