IQOO Z9s 5G: 50 MP के रियर कैमरा 5500mAh मिल रहा,1500 रुपये तक के बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IQOO Z9s 5G: 50 मेगापिक्सल के रियर कैमरा वाला फोन फ्लिपकार्ट की बंपर डील में एक बार फिर डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। फोन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत फ्लिपकार्ट पर ₹20,799 है। डील में आप इसे 1500 रुपये तक के बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। अगर आपके पास फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक का कार्ड है, तो आपको 5% का कैशबैक मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 17,850 रुपये तक कम कर सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

IQOO Z9s 5G

IQOO Z9s 5G Specifications:

FeaturesDetails
Display6.77inch
Main Camera 50MP+2MP
Front Camera16MP
Battery5500mAh
Charger44W
FeaturesFingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, proximity, compass
ColorsTitanium Matte, Onyx Green
ProcessorMedia Tek Dimensity 7300 (4 nm)

Display:

IQOO Z9s 5G स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करो तो इसमें आपको 6.77 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है डिस्प्ले में आपको 1080 x 2392 pixels (~388 ppi density) दिया गया है जो Schott Xensation का मजबूत प्रोटेक्शन दिया गया है साथ ही साथ यह स्मार्टफोन देखने में बहुत ही प्रीमियर लगता है।

Read More: Oppo Find X8 5G दुनिया का सबसे धाकड़ वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन…

Camera:

सबसे पहले इस शानदार स्मार्टफोन के कैमरे की बात करे तो इस स्मार्टफोन के रियर में आपको 50 MP, f/1.8, (wide), 1/1.95″, 0.8µm, PDAF, OIS 2 MP, f/2.4, (depth) दिया गया है जिसमें आपकोLED flash, panorama, HDR शानदार फीचर्स दिया गया है जिसमें माध्यम से 4K@30/60fps, 1080p, gyro-EIS, OIS तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है साथ ही साथ IQOO Z9s 5G स्मार्टफोन में आपको फ्रंट में आपको 8MP का शानदार सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Battery:

आज के समय में किसी स्मार्टफोन में दमदार बैटरी का होना बहुत ही जरूरी है Vivo में IQOO Z9s 5G में Li-Ion 5500 mAh की दमदार बैटरी दिया गया जो जो आपको शानदार बैटरी बैकअप देता है वहीं इस स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए 44W wired चार्जर दिया गया है जो इस स्मार्ट फ़ोन को कुछ ही समय में चार्ज कर देता है

Performance:

IQOO Z9s 5G स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में शानदार परफार्मेंस के लिए जाना जाता है क्यों कि इस स्मार्टफोन में आपको Mediatek Dimensity 7300 (4 nm) का चिपसेट दिया गया है साथ ही साथ इस स्मार्टफोन में आपको Octa-core (4×2.5 GHz Cortex-A78 & 4×2.0 GHz Cortex-A55) का CPU, Mali-G615 MC2 GPU दिया गया है जो Android 14, up to 2 major Android upgrades, Funtouch 14 पर काम करता है

Price & EMI:

IQOO Z9s 5G इस स्मार्टफोन के प्राइस की बात करे तो यह स्मार्टफोन आपको अभी के टाइम मात्र 20,799 में फ्लिपकार्ट ई-कॉमर्स ऑनलाइन वेबसाइट पर उपलब्ध हैं अगर आप HDFC Bank का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो 1250 रुपए का छूट प्राप्त कर सकेंगे और इसके EMI प्लान की बात की जाए तो आपको सभी बैंको के क्रेडिट कार्ड पर नो कॉस्ट EMI उपलब्ध है अगर आप 3 मंथ के EMI प्लान लेते हैं तो आपको मात्र 6,933 का भुगतान करना होगा अगर आप IQOO Z9s 5G स्मार्ट फ़ोन को 12 महीने की EMI प्लान पर लेना चाहते है तो आपको 16% का बैंक इन्ट्रेस्ट देना होगा जो आपको पर मंथ 1,888 रुपये का भुकतान करना पड़ेगा |

दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में दी गई जानकारी कैसी लगी और इस स्मार्ट फ़ोन जुडी कोई जानकारी हो तो आप हमारे साथ कमेंट बॉक्स के माध्यम से साझा कर सकते है |

Disclaimer: We cannot guarantee that the information on this page is 100% accurate.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment