OnePlus 13R 5G: OnePlus अपना जल्द ही OnePlus 13R 5G भारत में लॉन्च करने वाला है इस स्मार्टफोन में आपको शानदार प्रोसेसर दिया गया है और 6100mAh की दमदार बैटरी दिया गया है साथ ही साथ ही स्मार्टफोन में आपको IP65 की प्रोटेक्शन मिलता है जो आपको धूल और पानी से इस फोन को सुरक्षित रखता है और यह स्मार्टफोन देखने में बहुत ही प्रीमियर और आकर्षक दिखाई देता है तो चलिए इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन फीचर्स और प्राइस के बारे में जानते हैं इस ब्लॉक पोस्ट के माध्यम से
Table of Contents
OnePlus 13R 5G Details:
Features | Details |
---|---|
Display | 6.78 inches, 1264 x 2780 pixel |
Processor | Snapdragon 8 Gen 3 |
Ram | 12GB, 16GB |
Storage | 256GB, 512GB |
Main Camera | 50MP+50MP+8MP |
Front Camera | 16MP |
Battery | 6000mAh |
Charger | Charge: 80W SUPERVOOC |
Color | Nebula Noir, Astral Trail |
Operating System | Oxygen OS 15.0, on Android 15 |
OnePlus 13R 5G Display:
इस फोन में 6.78inch की फुल एचडी स्क्रीन,450 ppi density और1264 x 2780 pixels का स्क्रीन रेजोल्यूशन मिलता है। इस डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट, 16.7M कलर डेप्थ दी गई है जो आपको शानदार वीडियो विजबिल्टी मिलता है जो आँखों को बेहद आराम दायक होता है |
OnePlus 13R 5G Camera:
इस स्मार्टफोन में कैमरे का डिजाइन बहुत ही प्रीमियम और शानदार दिया गया जिससे यह स्मार्टफोन और भी ज्यादा प्रीमियम दिखाई देता है इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 50 MP + 50 MP +8 MP का रियर कैमरा दिया गया है जो आपको DSLR जैसी पिक्चर क्वालिटी साथ ही साथ 4K वीडियो रेकर्डिंग कर सकेंगे इस स्मार्ट फ़ोन के फ्रंट में आपको 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसके द्वारा आप शानदार सल्फी और 1080p तक की वीडियो रेकर्डिंग का सकते है.
OnePlus 13R 5G Battery:
इस स्मार्टफोन में वनप्लस ने वनप्लस की तरफ से अपनी सबसे बड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया जो 6000mAh जो आपको 24 घण्टे नेटफ्लिक्स वीडियो प्लेबैक देता है प्राइस स्मार्टफोन की बैटरी को चार्ज होने के लिए इसमें आपको 80W wride चार्जर दिया गया है जो इस स्मार्टफोन को 20 मिनट में 50% तक चार्ज कर देता है।
OnePlus 13R 5G Performance:
OnePlus 13R 5G में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है जो शानदार परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है जिससे फोन में आप मल्टी स्क्रीन और हैवी एप्स को बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आप गेमिंग के शौकीन है तो यह फोन आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन है क्योंकि आपको 120fps सपोर्ट दिया गया है साथ ही साथ इस स्मार्टफोन में आपको 16GB Ram 512GB का स्टोरेज दिया गया है।
OnePlus 13R 5G Misc:
OnePlus 13R 5G स्मार्टफोन बहुत ही लाइट वेट होने वाला है अगर हम स्मार्टफोन की वेट की बात करें तो 1.19 W/kg होने वाला है और यह स्मार्टफोन आपको विभिन्न रंगों में मिलेगा जो की बहुत ही आकर्षक दिखाई देता है जैसे Astral Trail, Nebula Noir यह फोन इन दोनों कलर में बहुत ही ज्यादा प्रीमियम दिखाई देता है |
Read Also: Google Pixel 9 Pro XL: मात्र 5,209 ₹ मे ले जाएं घर जानें…
OnePlus 13R Price & Launch Date:
यह स्मार्टफोन भारत में 2025, 17 जनवरी को लांच होने वाला है इस स्मार्टफोन के लांच होने की बेसब्री भारतीय लोगों में काफी समय से थी अगर हम स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो यह स्मार्टफोन भारत में मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च किए जाने वाला है अगर वही स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो यह स्मार्टफोन की कीमत 42,999 से शुरू होने वाली है जो की विभिन्न सेगमेंट में अलग-अलग स्मार्टफोन की कीमत होगी।
हमारे ब्लॉक पोस्ट द्वारा दिए गए जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताता तथा स्मार्टफोन से जुड़ी आपके पास कोई जानकारी है तो हमारे साथ जरूर साझा करें धन्यवाद..
Disclaimer: We cannot guarantee that the information on this page is 100% accurate.