Poco X7Pro 5G: Poco कंपनी भारतीय मार्केट में अपने एक से बढ़कर एक शानदार स्मार्टफोन को पेश करती आ रही है, 2025 की शुरुआत में ही कंपनी ने अपने एक शानदार स्मार्टफोन को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है यह स्मार्टफोन 9 जनवरी को Poco X7 Pro 5G के नाम से लांच किया जाएगा, इस स्मार्टफोन में आपको MediaTek Dimensity 8400 Ultra प्रोसेसर का इस्तेमाल किए गए हैं
और इसमें आपको की Industry-leading 6000mAh दमदार battery जिसको चार्ज करने के लिए 90W Hyper Charger सिस्टम दिया गया है इस स्मार्टफोन के रियल डिजाइन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको रियल में आयरन मैन एडिशंस भी दिया गया है जिसे यह फोन देखने में बहुत ही ज्यादा आकर्षक और शानदार लगता है तो चलिए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में जानते हैं
Table of Contents:
Read also: Samsung Galaxy A55 5G: स्मार्टफोन में मिलेगा 256GB का
Poco X7Pro 5G Spacifactions:
Features | Details |
Display | 6.67 inches AMOLED display 120Hz |
Main Camera | 50 MP, 8MP |
Front Camera | 20MP |
Ram | 8GB, 12GB |
Storage | 128Gb, 256Gb |
Processer | Mediatek Dimensity 8400 Ultra (4 nm) |
Battery | 6550 mAh |
Charger | 90W wired |
Operating system | Android 15, HyperOS |
Display:
Poco के Poco X7 Pro 5G स्मार्टफोन में आपको 6.67 inches का AMOLED display दिया गया हैं जिसमें आपको 68B colors, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1220 x 2712 pixels का रिजॉल्यूशन दिया गया है। साथ ही साथ स्मार्टफोन डिस्प्ले में आपको 20:9 ratio (~446 ppi density) जिससे इसमें वीडियो और पिक्चर बहुत ही हाई क्वालिटी में देखने को मिलता है जो आंखों के लिए बहुत ही आरामदायक होता है।
Camera:
Poco X7 Pro 5G के रियल में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है जो इस स्मार्टफोन के रियल डिजाइन को और भी आकर्षक बना देता है इस स्मार्टफोन में आपको 50 MP, f/1.5, 26mm कैमरा और MP, f/2.2, 15mm (ultrawide) कैमरा दिया गया है जिसकी सहायता से आप शानदार 4k वीडियो ग्राफी और HD फोटोग्राफी कर सकते हैं वही स्मार्टफोन के फ्रंट में आपको सेल्फी और वीडियो कॉलिंग जैसे बेहतरीन फीचर्स के लिए इसमें आपको 20MP का कैमरा दिया गया है
Battery & Charger:
किसी भी स्मार्टफोन में शानदार बैटरी का होना बहुत ही जरूरी माना जाता है इसलिए Poco ने अपने नए स्मार्टफोन में 6550mAh की बैटरी देने का दावा किया है जो आपको शानदार बैटरी बैकअप देगा जिसे चार्ज करने के लिए आपको 90W wired चार्जर दिए गया है जो स्मार्टफोन को काफी कम समय में फुल चार्ज कर देता है।
Performance:
Poco X7 Pro 5G के शानदार परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने इसमें Mediatek Dimensity 8400 Ultra (4 nm) चिपसेट का इस्तेमाल किया है साथ ही साथ इस स्मार्टफोन में
CPU Octa-core (1×3.25 GHz Cortex-A725 & 3×3.0 GHz Cortex-A725 & 4×2.1 GHz Cortex-A725)
GPU Immortalis-G720 MC7 ने दिया है जिसकी सहायता से यह स्मार्टफोन काफी स्मूद कर करता है साथ ही साथ इसमें आपको बेहतरीन स्टोरेज भी दिया गया जो 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM, 512GB 12GB RAM अलग-अलग वेरिएंट में देखने को मिलेगा।